श्रीनगर:रियलिटी शो इंडियन आइडल 14 के एक एपिसोड में उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे के हीरो गबर सिंह ने शिरकत की. इसी बीच उन्होंने टनल में फंसे होने की आपबीती कार्यक्रम में मौजूद जजों और वहां मौजूद लोगों को सुनाई. सिलक्यारा टनल हादसे के हीरो गबर सिंह की बातें सुनकर जज श्रेया घोषाल, कुमार सानू और विशाल ददलानी समेत वहां मौजूद सभी दर्शकों की आंखों से आंसू छलकने लगे. गबर सिंह टनल में फंसे 41 मजदूरों में से एक हैं.
इंडियन आइडल में गबर सिंह ने सुनाई आपबीती:सिलक्यारा टनल हादसा के हीरो गबर सिंह ने बताया कि 12 नवंबर को सुबह साढ़े पांच बजे निर्माणाधीन सुरंग में धंसाव हो गया था. जिससे 41 मजदूर टनल के अंदर फंस गए थे. उन्होंने कहा कि उस दौरान सभी श्रमिक बाहर की दुनिया से कट चुके थे. उनके पास खाने पीने के लिए कुछ नहीं था. वो पानी पीने के लिए टनल से टपकते हुए पानी से पानी भरते थे.