सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट को एक बड़ी सफलता मिली है. सिलीगुड़ी में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी में पुलिस ने करीब साढ़े पांच किलो ब्राउन शुगर के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुवेर्दी ने कहा कि गिरफ्तार लोगों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि घटना में कोई और भी शामिल है या नहीं.
उन्होंने बताया कि सूत्रों से उन्हें ब्राउन शुगर की तस्करी की खबर मिली थी, जिसके बाद कमिश्नरेट पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और भक्तिनगर पुलिस ने बुधवार को सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाइपास इलाके में छापेमारी की. पुलिस ने वहां 4 किलो 812 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. घटना में गिरफ्तार तीन लोगों की पहचान दुर्गा सोरेन, प्रदीप मुंडा और राशिद शेख के रूप में हुई है. दुर्गा और प्रदीप का घर सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी ब्लॉक में है. राशिद मालदा के कालियाचक का रहने वाला है. ब्राउन शुगर का बड़ा खेप मालदा से सिलीगुड़ी लाया जा रहा था, इसके बाद ब्राउन शुगर को सिलीगुड़ी के पूर्वी बाईपास पर किसी और शख्स को सौंपने का प्लान था.