दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट को बड़ी सफलता, ₹ 5 करोड़ से अधिक के ब्राउन शुगर जब्त, 5 अरेस्ट

सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर पांच करोड़ से अधिक रुपये के ब्राउन शुगर जब्त किया है. दो मामलों में पुलिस ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 17, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 1:15 PM IST

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट को एक बड़ी सफलता मिली है. सिलीगुड़ी में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी में पुलिस ने करीब साढ़े पांच किलो ब्राउन शुगर के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुवेर्दी ने कहा कि गिरफ्तार लोगों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि घटना में कोई और भी शामिल है या नहीं.

उन्होंने बताया कि सूत्रों से उन्हें ब्राउन शुगर की तस्करी की खबर मिली थी, जिसके बाद कमिश्नरेट पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और भक्तिनगर पुलिस ने बुधवार को सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाइपास इलाके में छापेमारी की. पुलिस ने वहां 4 किलो 812 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. घटना में गिरफ्तार तीन लोगों की पहचान दुर्गा सोरेन, प्रदीप मुंडा और राशिद शेख के रूप में हुई है. दुर्गा और प्रदीप का घर सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी ब्लॉक में है. राशिद मालदा के कालियाचक का रहने वाला है. ब्राउन शुगर का बड़ा खेप मालदा से सिलीगुड़ी लाया जा रहा था, इसके बाद ब्राउन शुगर को सिलीगुड़ी के पूर्वी बाईपास पर किसी और शख्स को सौंपने का प्लान था.

पढ़ें :असम पुलिस की गोली से मारा गया गैंडे-हाथियों का शिकारी, अन्य एक तस्कर घायल

एक और अलग ऑपरेशन में सिलीगुड़ी पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने लाखों रुपये के ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों की पहचान बारसाई किस्कू (36) और बंधन माझी (40) के रूप में हुई है. दोनों दार्जिलिंग के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि सिलीगुड़ी के बागराकोट इलाके में नशीली दवाओं की तस्करी की उन्हें खुफिया सूत्रों से खबर मिली थी. इसके बाद एसओजी ने सिलीगुड़ी थाने की पुलिस के साथ बागराकोट इलाके में संयुक्त अभियान चलाया. पुलिस ने बागराकोट में एफसीआई गोदाम से सटी लेन नंबर 20 में तीन लोगों को स्कूटी के साथ खड़े देखा और उन्हें उन पर शक हुआ. जैसे ही पुलिस उनके करीब जाने लगी, उन्हें देखते ही तीन युवकों में से एक भाग गया, लेकिन अन्य दो युवकों को पकड़ लिया गया. उनके स्कूटर को जब्त कर उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें से 600 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसकी कीमत लाखों रुपये की बतायी जा रही है.

Last Updated : Aug 17, 2023, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details