दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अतीक अहमद के जिस पुश्तैनी घर में सजता था दरबार वहां पसरा रहा सन्नाटा, मददगारों ने किया किनारा - प्रयागराज की न्यूज

माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ की हत्या से चकिया इलाके के लोग दहशत में है. रविवार को यहां सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात हो गया. मोहल्ले वाले घरों में कैद रहे. यहां की दुकानें भी बंद रहीं. मोहल्ले में अघोषित कर्फ्यू सा माहौल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 16, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 10:28 PM IST

प्रयागराजः जिले के चकिया इलाके में माफिया अतीक अहमद के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, अतीक अहमद और अशरफ की हत्या से दहशतजदा मोहल्ले वाले घरों में कैद है. अतीक अहमद के जिस घर में दरबार सजता था वहां कोई भी झांकने नहीं गया. अतीक अहमद के घर के आसपास भी किसी ने जाने की हिम्मत नहीं की. एहितयातन इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा. मोहल्ले में अघोषित कर्फ्यू सा माहौल रहा.

जिले में शनिवार देर रात अतीक अहमद और अशरफ की तीन हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस खबर से पूरा प्रयागराज हिल गया. रविवार को अतीक अहमद के घर पर सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात हो गया. अतीक के घर पर डीसीपी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा. वहीं, मोहल्ले वाले घरों में कैद हो गए. यहां आसपास के क्षेत्रों की दुकानें भी नहीं खुलीं . पीएसी और आरएएफ की टुकड़ियां लगातार गश्त कर रहीं हैं.

बताया गया कि अतीक के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहां आठ से दस लोग ही मौजूद हैं. असद के नाना यानी अतीक अहमद के ससुर घर पहुंचे हैं. अतीक और अशरफ के सुपुर्द-ए-खाक के लिए जरूरी चीजें जुटाईं जा रहीं हैं. अतीक के घर पर कोई भी मोहल्ले वाला नहीं पहुंचा है. सिर्फ नाते-रिश्तेदार ही मौजूद हैं.

बताया जा रहा है कि जिस तरह असद के शव को सीधे कब्रिस्तान ले जाया गया था, उसी तरह संभावना जताई जा रही है कि पुलिस अतीक अहमद औऱ अरशद के शवों को सीधे कसारी-मसारी कब्रिस्तान ले जा सकती है. अगर शव घर लाए जाते हैं तो यहीं से दोनों शवों को सुपुर्द ए खाक के लिए ले जाया जाएगा. हालांकि देर शाम दोनों शवों को सीधे कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः पुश्तैनी कब्रिस्तान में असद की कब्र के बगल में दफन होंगे अतीक अहमद और अशरफ के शव

Last Updated : Apr 16, 2023, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details