प्रयागराजः जिले के चकिया इलाके में माफिया अतीक अहमद के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, अतीक अहमद और अशरफ की हत्या से दहशतजदा मोहल्ले वाले घरों में कैद है. अतीक अहमद के जिस घर में दरबार सजता था वहां कोई भी झांकने नहीं गया. अतीक अहमद के घर के आसपास भी किसी ने जाने की हिम्मत नहीं की. एहितयातन इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा. मोहल्ले में अघोषित कर्फ्यू सा माहौल रहा.
जिले में शनिवार देर रात अतीक अहमद और अशरफ की तीन हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस खबर से पूरा प्रयागराज हिल गया. रविवार को अतीक अहमद के घर पर सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात हो गया. अतीक के घर पर डीसीपी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा. वहीं, मोहल्ले वाले घरों में कैद हो गए. यहां आसपास के क्षेत्रों की दुकानें भी नहीं खुलीं . पीएसी और आरएएफ की टुकड़ियां लगातार गश्त कर रहीं हैं.