हाफलोंग : असम में अक्सर मोरल पुलिसिंग के कई मामले सामने आते हैं. इस बार यह सिलचर एनआईटी में देखी गई है. मोबाइल चोरी के आरोप में एनआईटी के तीन रसोइयों पर एनआईटी के छात्रों ने सामूहिक रूप से हमला कर दिया. उनके हमले से तीनों रसोइये गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर एनआईटी सिलचर के छात्रों की बर्बरता की कड़ी निन्दा की जा रही है.
यह घटना कथित तौर पर सिलचर में एनआईटी के हॉस्टल नंबर 9 में बुधवार रात की है, लेकिन मामला तब सामने आया, जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. एनआईटी छात्रों के एक समूह ने छात्रावास संख्या 4 के एक छात्र के मोबाइल फोन की चोरी करने का आरोप तीन रसोइयों- विक्की री, मोना दास और दर्पण राजकुमार पर लगाया. इतना ही नहीं, इस आरोप में छात्रों ने तीनों रसोइयों को धर दबोचा और उन्हें उठाकर एनआईटी के हॉस्टल नंबर 9 में ले गए. इसके बाद छात्रों ने मौके पर मौजूद तीन रसोइयों की पिटाई शुरू कर दी.