दार्जिलिंग :हाथी दांत की तस्करी करने के मामले में बीएसएफ के जवान और सिक्किम पुलिस के एक कांस्टेबल समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से करीब एक किलो वजनी हाथी का दांत बरामद किया है. बरामद हाथी दांत की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये है.
सूत्रों के अनुसार राज्य वन विभाग के वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (एसएसबी) ने गुरुवार को नक्सलबाड़ी बस स्टैंड में गिरोह में शामिल होने के आरोप में बीएसएफ के जवान और सिक्किम पुलिस को जवान को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में दार्जिलिंग का रिवाज प्रधान सिक्किम पुलिस में कांस्टेबल है जबकि कालचीनी निवासी तपन थापा बीएसएफ का जवान है. अन्य तीन आरोपियों में प्रभु मुंडा, धरम दास और रियान खारिया शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार नक्सलबाड़ी बस स्टैंड पर ही हाथी दांत को दूसरे को सौंपना था लेकिन उसी दौरान पांचों लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. वहीं सर्च ऑपरेशन में हाथी का दांत भी बरामद हो गया. वन विभाग के मुताबिक, इसी महीने संकोश नदी में एक बिना दांत वाले हाथी का शव बरामद किया गया था. वन अधिकारियों का मानना है कि पहले हाथी की हत्या की गई, फिर उसके दांत निकालने के बाद उसके शव को नदी में बहा दिया गया.
वन विभाग के अधिकारियों ने अनुमान लगाया कि बरामद हाथी दांत को तस्करी के उद्देश्य से अलीपुरद्वार से दार्जिलिंग के रास्ते नक्सलबाड़ी लाया गया था. इस बारे में राज्य वन विभाग के वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के एक अधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि घटना का जांच की जा रही है. घटना में कोई और शामिल है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. गिरफ्तार लोगों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं पुलिस गिरफ्तार लोगों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर तस्करी रैकेट के बारे में और जानकारी हासिल करना चाहती है.
ये भी पढ़ें -लग्जरी कार में ले जा रहे थे 16 किलो हाथी के दांत, पुलिस ने दबोचा