बागडोगरा/गंगटोक:सिक्किम के जेमा में एक दिन पहले हुई सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले 16 सैन्यकर्मियों को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे पर शनिवार को पुष्पचक्र अर्पित किये जाने के बाद उनके पार्थिव शरीर उनके घर भेज दिये गये. पुष्पचक्र अर्पित किये जाने के कार्यक्रम के बाद, 15 पार्थिव शरीर वायुसेना के विशेष विमान से देश के विभिन्न हवाई अड्डों के लिए भेजे गये, जहां से उन्हें अपने शहरों या गांवों में ले जाया जाएगा. बिहार के खगड़िया जिला निवासी नायब सूबेदार चंदन कुमार मिश्रा का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से उनके पैतृक निवास स्थान पर ले जाया गया.
सेना के एक अधिकारी ने कहा कि पार्थिव शरीरों के दिवंगत सैनिकों के निवास स्थानों पर पहुंचने के बाद, सेना के स्थानीय अधिकारी उन्हें (पार्थिव शरीर को) परिवार के सदस्यों को सौंपने में समन्वय करेंगे और पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. शनिवार को सिलीगुड़ी शहर के पास बागडोगरा हवाई अड्डे पर एक कार्यक्रम में दिवंगत सैनिकों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किये गये. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले 16 सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर दोपहर साढे 12 बजे बागडोगरा हवाई अड्डे पर लाये गये, जिसके कुछ देर बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
दिवंगत सैनिकों को बंदूक से सलामी दी गई. सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद, मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, त्रिशक्ति कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल वीपीएस कौशिक और थलसेना एवं वायुसेना के अन्य अधिकारियों ने दिवंगत सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
इससे पहले, पार्थिव शरीरों को पूर्वी सिक्किम स्थित लिबिंग हेलीपैड से उत्तरी पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी शहर के नजदीक स्थित बागडोगरा हवाई अड्डे लाया गया. दिवंगत सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए अस्पताल में नागरिक प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. पार्थिव शरीर को सेना के वाहनों से गंगटोक के पास स्थित सोचेथांग लाया गया. नागरिक प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मौजूद थे. सेना के बयान के मुताबिक, दुर्घटना का शिकार हुआ ट्रक सुबह के समय चत्तेन से थांगू की ओर जा रहे तीन वाहनों के काफिले में शामिल था.
पढ़ें: सिक्किम हादसा : जान गंवाने वाले सैनिकों को दी जाएगी श्रद्धांजलि