नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के बीच राजधानी दिल्ली में आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने बड़ी हिमाकत की है. जिस राजधानी दिल्ली में दुनियाभर से कई विदेशी मेहमान आने वाले हैं, वहां के पहले पांच से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे गए हैं. इसे लेकर दिल्ली पुलिस कार्रवाई कर रही है. डीपी मेट्रो जी राम गोपाल नाइक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, सिख फॉर जस्टिस से जुड़े लोगों ने दिल्ली के करीब आधा दर्जन मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिख दिए हैं. खालिस्तान समर्थकों ने शिवाजी पार्क, मादीपुर, महाराजा सूरजमल स्टेडियम और पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन समेत आधा दर्जन मेट्रो स्टेशनों को दीवारों पर यह नारे लिखे हैं.
सूचना पाकर मेट्रो पुलिस ने सभी जगहों से नारे दीवार मौके पर पहुंच गई है और सभी जगहों पर पुलिस भेजकर नारे मिटा दिए हैं. मेट्रो पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. स्पेशल सेल भी मामले की जांच कर रही है. मेट्रो स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि नारे लिखने वालों की पहचान हो सके. गौरतलब है कि एसएफजे का भगोड़ा आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू अपने इस संगठन के जरिए भारत विरोधी गतिविधियां कर रहा है.