दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 Summit 2023 से पहले मेट्रो स्टेशनों पर SFJ ने खालिस्तान समर्थित नारे लिखे, पुलिस ने मिटाए - मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान जिंदाबाद

जी-20 सम्मेलन से पहले दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थकों ने आपत्तिजनक नारे लिखे. मामला संज्ञान में आते ही दिल्ली पुलिस ने सभी नारे हटा लिए. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 2:28 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 3:38 PM IST

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के बीच राजधानी दिल्ली में आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने बड़ी हिमाकत की है. जिस राजधानी दिल्ली में दुनियाभर से कई विदेशी मेहमान आने वाले हैं, वहां के पहले पांच से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे गए हैं. इसे लेकर दिल्ली पुलिस कार्रवाई कर रही है. डीपी मेट्रो जी राम गोपाल नाइक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल, सिख फॉर जस्टिस से जुड़े लोगों ने दिल्ली के करीब आधा दर्जन मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिख दिए हैं. खालिस्तान समर्थकों ने शिवाजी पार्क, मादीपुर, महाराजा सूरजमल स्टेडियम और पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन समेत आधा दर्जन मेट्रो स्टेशनों को दीवारों पर यह नारे लिखे हैं.

सूचना पाकर मेट्रो पुलिस ने सभी जगहों से नारे दीवार मौके पर पहुंच गई है और सभी जगहों पर पुलिस भेजकर नारे मिटा दिए हैं. मेट्रो पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. स्पेशल सेल भी मामले की जांच कर रही है. मेट्रो स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि नारे लिखने वालों की पहचान हो सके. गौरतलब है कि एसएफजे का भगोड़ा आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू अपने इस संगठन के जरिए भारत विरोधी गतिविधियां कर रहा है.

अमेरिका में वर्ष 2007 में आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सिख फॉर जस्टिस की शुरुआत की थी. एसएफजे का मुख्य एजेंडा पंजाब में अलग से खालिस्तान बनाने का है. संगठन के जरिए पन्नू अक्सर भारत विरोधी अभियान चलाता रहता है और खालिस्तान की मांग करता रहता है. किसान आंदोलन के दौरान भी आंदोलनकारी को भड़काने में उसका हाथ सामने आया था. खालिस्तान समर्थक भारत में रहकर उसके लिए काम करते हैं और खालिस्तान की मांग उठाते रहते हैं. हालांकि एसएफजे भारत में प्रतिबंधित है और भारत ने इसे एक आतंकी संगठन घोषित कर रखा है.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि पांच से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर किसी ने दिल्ली बनेगा खालिस्तान और खालिस्तान जिंदाबाद लिख दिया है. दिल्ली पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें :Khalistan Supporter Amritpal की तलाश में उधमसिंह नगर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, पोस्ट लाइक करने वाले 25 चिन्हित

ये भी पढ़ें :कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने एक और हिंदू मंदिर में की तोड़फोड़

Last Updated : Aug 27, 2023, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details