अमृतसर : अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत से पाकिस्तान जा गए एक सिख तीर्थयात्री की दिल का दौरा पड़ने से मौत (Sikh pilgrim dies in Pakistan) हो गई. मृतक की पहचान नशाबर सिंह के रूप में हुई है, जो हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले थे. कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद निशाबर सिंह की लाश पाकिस्तान से अटारी बॉर्डर से भारत भेज दी गई.
नशाबर सिंह भारत से 12 अप्रैल को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल थे. जानकारी अनुसार, भारतीय सिख श्रद्धालुओं का जत्था बैसाखी का पवित्र पर्व मनाने के लिए रेल गाड़ी से जा रहा था, इस दौरान रावलपिंडी में 12 अप्रैल की रात को करीब 11 बजे नशाबर सिंह को दिल का दौरा पड़ गया और मौके पर ही मौत हो गई.