अमृतसर : पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश की घटना (desecration attempt at golden temple) सामने आई है. स्वर्ण मंदिर में घुसकर एक शख्स ने सिखों के पवित्र ग्रंथ 'गुरुग्रंथ साहिब' के साथ बेअदबी की कोशिश की. हालांकि, मौके पर मौजूद एसजीपीसी के सेवादारों ने शख्स को पकड़ लिया.
जानकारी के अनुसार, आरोपी जंगला पार कर गुरुग्रंथ साहिब के पास पहुंच गया था. मगर उसे रोक लिया गया. यह घटना शाम करीब छह बजे की बताई जा रही है. घटना के समय आराधना साहिब का पाठ चल रहा था. इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई. मगर गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
इस घटना पर पंजाब पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. आरोपी की शिनाख्त की जारी है कि कहां का रहने वाला था. साथ ही अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
डीएसपी परमिंदर सिंह ने बताया कि शाम के पाठ के समय एक व्यक्ति हरमंदिर साहिब में घुसा और उसने गुरु जी के सिरी साहिब (तलवार) को उठा लिया. एसजीपीसी की टास्क फोर्स ने उसे तुरंत पकड़ लिया और उसे ले जाते समय संगत ने मारा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई, उस व्यक्ति की उमर 20 से 25 साल के बीच में हैं और उसको सिविल हॉस्पिटल अमृतसर में भेज दिया गया है. कल उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा और वह कहां का रहने वाला है इसकी जांच की जा रही है, सीसीटीवी को भी देखा जा रहा है.