दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कथित धर्मांतरण की शिकार सिख युवती का उसके ही समुदाय के लड़के से हुआ विवाह - श्रीनगर

कश्मीर में जबरन धर्मांतरण के आरोपों के बीच सिख युवती, जिसे कथित अपहर्ता से छुड़ाकर उसके परिवार को सौंप दिया गया था, का मंगलवार को एक सिख युवक से विवाह सम्पन्न हो गया.

Sikh
Sikh

By

Published : Jun 29, 2021, 4:37 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 8:19 PM IST

श्रीनगर :कश्मीर में जबरन धर्मांतरण के आरोपों के बीच सिख युवती का विवाह अपने ही समुदाय में कर दिया गया. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) दिल्ली के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने यहां संवाददाताओं को बताया कि युवती का विवाह आज सुखबीर सिंह से करवाया गया. युवक-युवती एक दूसरे के परिचित हैं तथा कोई दबाव या बल प्रयोग (युवती पर) नहीं किया गया. उन्होंने यह विवाह करवाने वाले लोगों के प्रति आभार प्रकट किया.

जब उनसे पूछा गया कि 18 वर्षीय युवती का कथित धर्मांतरण के बाद मुस्लिम व्यक्ति से विवाह हो चुका था या नहीं तो उन्होंने कहा कि विवाह नहीं हुआ था. उन्होंने लोगों से कश्मीर में सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की. सरना ने कश्मीर घाटी में सिखों और मुसलमानों के बीच सदियों पुराने भाईचारे का हवाला देते हुए कहा, 'हम प्रशासन और घाटी में सभी इस्लामी दलों को उनके पूर्ण समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं.'

परमजीत सिंह सरना

उन्होंने कहा कि 'भाईचारे और प्यार से हर समस्या का समाधान निकाला जा सकता है. मैं लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं कि आज तक सिखों और मुसलमानों के बीच जो भाईचारा बना रहा है, वह वैसा ही बना रहना चाहिए.' उन्होंने कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि इस लड़की की पहले शादी नहीं हुई थी. अगर शादी हुई होती तो लड़की को उसके माता-पिता के हवाले क्यों किया जाता?

उन्होंने कहा कि हम कोई कानून (धर्मांतरण रोधी) नहीं चाहते हैं. बहुसंख्यक समुदाय को अल्पसंख्यक समुदाय का खयाल रखना चाहिए. सिंह ने कहा कि सिख समुदाय कश्मीर में गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के भूखंड पर एक बड़ा अस्पताल बनाना चाहता है.

उन्होंने कहा कि हमारे पास करीब 8.125 एकड़ भूमि है. इसका कुछ हिस्सा किसानों के पास है. हम उन्हें उचित मुआवजा देकर भूमि वापस लेना चाहते हैं और उस पर यहां के लोगों के लिए एक बड़ा अस्पताल बनाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें-'हेडलाइन मैनेजमेंट' की जगह रक्षा विशेषज्ञों से सलाह लेकर ठोस नीति बनाए सरकार : कांग्रेस

सिख प्रतिनिधिमंडल ने गृह राज्यमंत्री से मुलाकात की

सिखों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की और उन्हें जम्मू कश्मीर में समुदाय की लड़कियों के कथित जबरन धर्मांतरण और शादी के बारे में अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने रेड्डी को ज्ञापन सौंपा और मंत्री ने आश्वासन दिया कि जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, की जाएगी.

प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली के भाजपा नेता आर पी सिंह शामिल थे. रेड्डी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर में सिख बालिकाओं के कथित जबरन धर्मांतरण और विवाह कराने के बारे में ज्ञापन सौंपा. मैं केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) के साथ मामले में चर्चा करुंगा और जो भी कार्रवाई जरूरी होगी, की जाएगी. शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को आरोप लगाया था कि कश्मीर में हाल में चार सिख महिलाओं की जबरन शादी कराई गई और उनका धर्म बदलवाया गया.

(भाषा इनपुट के साथ)

Last Updated : Jun 29, 2021, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details