नई दिल्ली :प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' ने किसानों से संसद का घेराव और संसद भवन पर खालिस्तानी झंडा फहराने की अपील की है, जिसके बाद से दिल्ली पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं. इसके मद्देनजर संसद भवन सहित नई दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. खुफिया विभाग की तरफ से दिल्ली पुलिस को संसद सत्र के दौरान 'सिख फॉर जस्टिस' के संसद भवन घेराव और खालिस्तानी झंडा फहराने की साजिश के बारे में सूचित कर दिया गया है.
हाल ही में, 'सिख फॉर जस्टिस' के काउंसिल जनरल गुरुपंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उसने किसानों से अपील की है कि 29 नवंबर को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद का घेराव करें और संसद पर झंडा फहराएं. वीडियो में यह भी कहा कि संसद भवन पर खालिस्तानी झंडा फहराने वाले को 1.25 लाख डॉलर का इनाम उसके द्वारा दिया जाएगा.
पढ़ें :किसानों के मुद्दों पर कांग्रेस सांसदों ने सोनिया के नेतृत्व में संसद परिसर में प्रदर्शन किया
खुफिया विभाग ने दिल्ली पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. इस अलर्ट को ध्यान में रखते हुए ना केवल संसद भवन के आसपास की सुरक्षा को कड़ा किया गया है, बल्कि नई दिल्ली सहित तमाम दिल्ली के बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद किया गया है. जगह-जगह बैरिकेड लगाकर जांच की जा रही है. इसके इसके अलावा विशेष ध्यान सोशल मीडिया पर भी दिया जा रहा है.