दिल्ली

delhi

SII के कार्यकारी निदेशक डॉ सुरेश जाधव का निधन

By

Published : Dec 9, 2021, 12:21 PM IST

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India-SII) के कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरेश जाधव का 72 साल की उम्र में निधन हो गया. WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन और SII के अध्यक्ष अदार पूनावाला ने उनके निधन पर दुख जताया है.

डॉ सुरेश जाधव
डॉ सुरेश जाधव

पुणे : वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India-SII) के कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरेश जाधव (Executive Director Dr. Suresh Jadhav) का निधन हो गया. उन्होंने पुणे के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation-WHO) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन (Scientist Soumya Swaminathan) और SII के अध्यक्ष अदार पूनावाला (SII President Adar Poonawalla) ने उनके निधन पर दुख जताया है.

जानकारी के मुताबिक, 72 साल के जाधव लंबे समय से स्वास्थ्य जनित समस्याओं के कारण पुणे के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे. लेकिन मंगलवार की रात को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

पढ़ें :SII ने वैक्सीन निर्यात फिर से शुरू किया, भारत बायोटेक के Covaxin को कनाडा ने दी मंजूरी

पूनावाला ने ट्वीट किया कि डॉ. जाधव के निधन से SII और भारतीय टीका उद्योग ने एक मार्गदर्शक को खो दिया. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय के दौरान मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना जताता हूं.

वहीं, स्वामीनाथन ने ट्वीट किया कि उन्होंने टीके के विकास में असाधारण योगदान दिया है. उनकी आत्मा को शांति मिले.

उल्लेखनीय है कि डॉ. सुरेश जाधव ने 40 से अधिक वर्षों से टीकों की एक विस्तृत श्रृंखला के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने खासतौर पर कोरोना वैक्सीन पर शोध में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सीरम इंस्टीट्यूट के कोरोना प्रिवेंटिव वैक्सीन कोविशील्ड के निर्माण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान था. चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी अलग पहचान है. इसलिए उन्हें भारतीय वैक्सीन अनुसंधान में 'भीष्माचार्य' कहा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details