दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SII के सीईओ पूनावाला ने टीकों के वैश्विक प्रमाणीकरण के लिए पहल की - फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ सम्मेलन

पूनावाला ने एसआईआई की भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया, जो मानव जाति की भलाई और व्यवसाय में विविधता लाने पर केंद्रित हैं. उन्होंने बताया कि वह भारत में स्वास्थ्य बीमा कारोबार में प्रवेश करने के लिए वैश्विक साझेदारी की संभावनाएं तलाश रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 27, 2022, 2:42 PM IST

सिंगापुर : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला (SII CEO Adar Poonawalla) ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और विश्व व्यापार संगठन (WTO) जैसे बहुपक्षीय संगठनों को किसी अन्य महामारी से पूर्व टीकों के प्रमाणीकरण पर सामंजस्य स्थापित करना चाहिए. पूनावाला ने सोमवार को सिंगापुर में फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ सम्मेलन (Forbes Global CEO Conference) में यह स्पष्ट करते हुए कहा, 'मैं इसका (ऐसी प्रमाणन संधि) प्रस्ताव कर रहा हूं.'

उन्होंने यहां फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ सम्मेलन के बाद पत्रकारों को बताया, 'संयुक्त राष्ट्र और डब्ल्यूटीओ जैसे बहुपक्षीय संगठनों को टीकों के प्रमाणन में सामंजस्य स्थापित करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.' पूनावाला ने कहा, 'अगर हम भविष्य में तैयार रहना चाहते हैं, तो दुनिया को इसकी जरूरत है.' उन्होंने वैश्विक नेताओं द्वारा जलवायु संबंधी संधियों पर सहमति का उदाहरण देते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि भारत इस तरह की एक महत्वपूर्ण पहल का नेतृत्व करने में अपनी भूमिका निभाएगा.

पढ़ें :मलेरिया रोधी टीके की बूस्टर खुराक WHO के तय पैमाने से भी ज्यादा प्रभावी, भारत में बनाएगी ये कंपनी

उन्होंने सीमा पार से टीकों की आपूर्ति के दौरान आने वाली बाधाओं का हवाला दिया. महामारी की शुरुआत में वैक्सीन प्रमाण पत्र और नैदानिक ​​परीक्षण के कागजात स्वीकार नहीं किए जा रहे थे. पूनावाला ने एसआईआई की भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया, जो मानव जाति की भलाई और व्यवसाय में विविधता लाने पर केंद्रित हैं. उन्होंने बताया कि वह भारत में स्वास्थ्य बीमा कारोबार में प्रवेश करने के लिए वैश्विक साझेदारी की संभावनाएं तलाश रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details