जम्मू : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने तीर्थयात्रियों के ठहरने की सुविधाओं को बेहतर करने को लेकर 'दुर्गा भवन' के निर्माण के वास्ते एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत पांच मंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा जिसमें एक समय में चार हजार तीर्थयात्री ठहर सकेंगे और यह ‘भवन मास्टर प्लान’ का पहला चरण है जिसके अनुसार श्रद्धालुओं की कतार का प्रबंधन और निकासी की व्यवस्था की जानी है.
पढ़ें :फटी जींस वाले तीरथ के बयान को संज्ञान में ले भाजपा के शीर्ष नेता