मेष राशि :सूर्य अब मीन राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का मीन राशि में प्रवेश मेष राशि के लोगों के लिए अधिक खर्च का कारण बनेगा. इस दौरान स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा. विदेश के काम या व्यापार से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. उपाय- प्रतिदिन सूर्य को जल में कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें. Meen Sankranti rashifal . Sun transit effect . Sun transit in Pisces. मीन संक्रांति .
वृषभ राशि
सूर्य के मीन राशि में प्रवेश से अब एक महीने तक आपकी आय बढ़ाने के कई कारण आपके पास होंगे. नए व्यापार या नौकरी के लिए भी आप प्लान कर सकते हैं. समाज में आपका सम्मान होगा. कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. उपाय - गायत्री चालीसा का प्रतिदिन पाठ करें.
मिथुन राशि
सूर्य के मीन राशि में प्रवेश या यानी मीन संक्रांति से एक महीने का समय आपके लिए लाभ का होगा. कार्यस्थल पर आपकी पदोन्नति हो सकती है. माता के आशीर्वाद से आपके कार्य बनेंगे. व्यापार करने के इच्छुक लोगों को वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. उपाय- भगवान सूर्य के किसी भी एक मंत्र का जाप करें.
कर्क राशि
मीन संक्रांति से एक महीने का समय आपके लिए लाभदायक होगा. इस दौरान आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा. इस दौरान आपका आत्मविश्वास भी अच्छा होगा. उपाय- अपने पिता का आशीर्वाद लेकर कार्य शुरू करें.
सिंह राशि
सूर्य का मीन राशि में प्रवेश आपको कुछ चिंता में डाल सकता है. वाहन चलाने में आपको सावधानी बरतना होगी. साथ ही अहंकार से आपको बचना होगा. इस दौरान शादीशुदा लोगों का ससुराल पक्ष के लोगों से संबंध कुछ मतभेद हो सकता है. उपाय- भगवान सूर्य को प्रतिदिन प्रणाम करके अपने दिन की शुरुआत करें.
कन्या राशि
मीन संक्रांति से एक महीने तक का समय आपके और आपके बिजनेस पार्टनर के बीच मतभेद बढ़ा सकता है. आप अहंकारी भी हो सकते हैं. इस दौरान आप दूसरों के विचारों को भी महत्व दें और बड़ों का सम्मान करें. उपाय - प्रतिदिन गायों को गुड़ और रोटी खिलाएं.
तुला राशि