दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Meen Sankranti : देवगुरु की राशि में सूर्य के वर्तमान गोचर से इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत - सूर्य का मीन राशि में गोचर

मेष राशि-सूर्य अब मीन राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का मीन राशि में प्रवेश मेष राशि के लोगों के लिए अधिक खर्च का कारण बनेगा. वृषभ राशि- सूर्य के मीन राशि में प्रवेश से अब एक महीने तक आपकी आय बढ़ाने के कई कारण आपके पास होंगे. क्रमशः... Meen Sankranti rashifal . Sun transit effect . Sun transit in Pisces. मीन संक्रांति .

Meen Sankranti
मीन संक्रांति

By

Published : Mar 15, 2023, 12:02 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 11:16 AM IST

मेष राशि :सूर्य अब मीन राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का मीन राशि में प्रवेश मेष राशि के लोगों के लिए अधिक खर्च का कारण बनेगा. इस दौरान स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा. विदेश के काम या व्यापार से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. उपाय- प्रतिदिन सूर्य को जल में कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें. Meen Sankranti rashifal . Sun transit effect . Sun transit in Pisces. मीन संक्रांति .

वृषभ राशि

सूर्य के मीन राशि में प्रवेश से अब एक महीने तक आपकी आय बढ़ाने के कई कारण आपके पास होंगे. नए व्यापार या नौकरी के लिए भी आप प्लान कर सकते हैं. समाज में आपका सम्मान होगा. कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. उपाय - गायत्री चालीसा का प्रतिदिन पाठ करें.

मिथुन राशि

सूर्य के मीन राशि में प्रवेश या यानी मीन संक्रांति से एक महीने का समय आपके लिए लाभ का होगा. कार्यस्थल पर आपकी पदोन्नति हो सकती है. माता के आशीर्वाद से आपके कार्य बनेंगे. व्यापार करने के इच्छुक लोगों को वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. उपाय- भगवान सूर्य के किसी भी एक मंत्र का जाप करें.

कर्क राशि

मीन संक्रांति से एक महीने का समय आपके लिए लाभदायक होगा. इस दौरान आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा. इस दौरान आपका आत्मविश्वास भी अच्छा होगा. उपाय- अपने पिता का आशीर्वाद लेकर कार्य शुरू करें.

सिंह राशि

सूर्य का मीन राशि में प्रवेश आपको कुछ चिंता में डाल सकता है. वाहन चलाने में आपको सावधानी बरतना होगी. साथ ही अहंकार से आपको बचना होगा. इस दौरान शादीशुदा लोगों का ससुराल पक्ष के लोगों से संबंध कुछ मतभेद हो सकता है. उपाय- भगवान सूर्य को प्रतिदिन प्रणाम करके अपने दिन की शुरुआत करें.

कन्या राशि

मीन संक्रांति से एक महीने तक का समय आपके और आपके बिजनेस पार्टनर के बीच मतभेद बढ़ा सकता है. आप अहंकारी भी हो सकते हैं. इस दौरान आप दूसरों के विचारों को भी महत्व दें और बड़ों का सम्मान करें. उपाय - प्रतिदिन गायों को गुड़ और रोटी खिलाएं.

तुला राशि

सूर्य अब मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए आपके लिए यह महीना विरोधियों को परास्त करने वाला रहेगा. नौकरी करने वाले लोगों को बार-बार किसी बात पर गुस्सा आ सकता है. बैंक या लोन संबंधी काम में आपको ध्यान रखना होगा. उपाय- भगवान सूर्य को प्रतिदिन जल का अर्घ्य दें.

वृश्चिक राशि

सूर्य का मीन राशि में प्रवेश वृश्चिक राशि के विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहेगा, लेकिन प्रेम जीवन के लिए मुश्किल वाला समय रहेगा. संतान संबंधी कोई चिंता भी आपको हो सकती है. आय बढ़ाने का आप प्रयास करेंगे, तो आपको सफलता मिलेगी. उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

धनु राशि

सूर्य के मीन राशि में जाने से धनु राशि के लोगों के लिए चिंता दूर करने वाला समय रहेगा. आप अपने घर को रिनोवेशन भी करने की योजना बना सकते हैं. सामाजिक कार्यों में आपका धन खर्च होगा. जमीन संबंधी काम सावधानी से करें. उपाय - प्रतिदिन भगवान शिव का जलाभिषेक करें.

मकर राशि

मीन संक्रांति से एक महीने का समय आपके जीवन को आत्मविश्वास से भर देगा, हालांकि भाई-बहनों के साथ आपके मतभेद बढ़ सकते हैं. आप किसी नए काम को करने का रिस्क लेंगे. पिता के स्वास्थ्य की चिंता दूर होगी. उपाय - गायों को प्रतिदिन गुड़ खिलाएं.

कुंभ राशि

मीन संक्रांति से एक महीने का समय कुंभ राशि के लोगों के लिए सामान्य रहेगा. परिवार के लोगों के साथ आपके मतभेद बढ़ सकते हैं, लेकिन स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय अच्छा रहेगा. किसी भी काम में लापरवाही आपको नुकसान देगी. उपाय- भगवान सूर्य के बारह पवित्र नामों का प्रतिदिन जाप करें.

मीन राशि

सूर्य अब आपकी राशि में एक महीने तक गोचर करेंगे. इस दौरान आप ऊर्जावान बने रहेंगे, लेकिन आपका अहंकार भी बढ़ सकता है. बिजनेस पार्टनर और जीवनसाथी के साथ आपके मतभेद बढ़ने से परेशानी हो सकती है. उपाय- प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें. Meen Sankranti 2023 .

Makar Sankranti 2023: राज्यों में इस तरह मनाई जाती है मकर संक्रांति, खास हैं दक्षिण भारत की परंपराएं

Last Updated : Mar 16, 2023, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details