चंडीगढ़:मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू ने मुलाकात करने के बाद बाहर निकलते समय ट्वीट किया है. इसके बाद फिर राजनैतिक गलियों में यह चर्चाएं चल रही हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.
खबरें यह भी हैं कि किसी दलित नेता को बदलकर किसी ओर ओहदा दिया जाएगा. अब अनुमान तेज हो गया है कि कैबिनेट की बराबरी सफल होगी या नहीं. हालांकि यह साफ नहीं है कि नवजोत सिंह सिद्धू के लगातार किए जा रहे ट्वीट के क्या मायने हैं.
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह और राज्य के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से बीच मुलाकात को लेकर सिद्धू की पत्नी ने कहा कि वह कोई पद नहीं चाहते बल्कि राज्य की जनता की सेवा करना चाहते हैं. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि वह और उनके पति इस कारण राजनीति में नहीं है. उन्होंने साल 2016 में सिद्धू के भाजपा छोड़ने के फैसले की ओर इशारा करते हुए दावा किया कि अगर ऐसा होता तो वे केंद्रीय मंत्री होते.
यह भी पढ़ें-26/11 आतंकी हमले के दौरान दिलेरी दिखाने वाले नागराले के नाम कई उपलब्धियां
नवजोत कौर ने अपने पति और मुख्यमंत्री के बीच होने वाली बैठक से कुछ घंटे पहले पत्रकारों से यह बात कही थी. कयास लगे कि सिद्धू को पंजाब मंत्रिमंडल में वापस लाया जा सकता है.