नई दिल्ली : कांग्रेस हाईकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रधान बना दिया है, जिसके बाद में अब सिद्धू की कल ताजपोशी होगी. साथ ही चार अन्य कार्यकारी अध्यक्ष शुक्रवार को अपना-अपना कार्यभार संभालेंगे. सिद्धू मौजूदा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ की जगह लेंगे.
सिद्धू की इस ताजपोशी दौरान मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह शामिल होने के लिए राज़ी हो गए हैं. बता दें कि सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच पिछले कुछ समय से तकरार चल रही थी.
अमृतसर (पूर्व) के विधायक ने हाल में मुख्यमंत्री पर बेअदबी के मामलों को लेकर निशाना साधा था. मुख्यमंत्री राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सिद्धू की नियुक्ति के भी खिलाफ थे. सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह उनसे तब तक नहीं मिलेंगे जब तक कि सिद्धू उनके खिलाफ अपने अपमानजनक ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगते हैं.
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के कड़े विरोध के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को सिद्धू को पार्टी की पंजाब इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया था. गांधी ने अगले विधानसभा चुनावों में सिद्धू की सहायता के लिए चार कार्यकारी अध्यक्षों संगत सिंह गिलजियां, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल, कुलजीत सिंह नागरा को भी नियुक्त किया था.
इससे पहले, पंजाब के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने कहा था कि मुख्यमंत्री सिद्धू से तब तक नहीं मिलेंगे जब तक कि वह सार्वजनिक रूप से उनके खिलाफ अपने अपमानजनक ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगते है.