चंडीगढ़: बेअदबी मामले में कुंवर विजय प्रताप सिंह की रिपोर्ट खारिज करने के बाद कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू सीधे तौर पर अपनी ही सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. सिद्धू हर दिन ट्वीट कर बेअदबी मामले की जांच में कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सवाल उठा रहे हैं.
अब हाल ही में एक ट्वीट में सिद्धू ने लिखा, 'छह साल बाद हम अभी भी एसआईटी द्वारा एक और जांच का इंतजार क्यों कर रहे हैं?' क्योंकि सभी ठोस सबूत उपलब्ध हैं, मुख्य आरोपी को तुरंत गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है? जबकि पुलिस सामान्य तरीके से आसानी से कार्रवाई कर सकती है.'