दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब : सिद्धू ने बेअदबी मामले में सीएम अमरिंदर सिंह पर उठाया सवाल - Sidhu Questioned

बेअदबी मामले में कुंवर विजय प्रताप सिंह की रिपोर्ट खारिज करने के बाद कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू सीधे तौर पर अपनी ही सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. सिद्धू हर दिन ट्वीट कर बेअदबी मामले में कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सवाल कर रहे हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू

By

Published : May 14, 2021, 2:50 PM IST

चंडीगढ़: बेअदबी मामले में कुंवर विजय प्रताप सिंह की रिपोर्ट खारिज करने के बाद कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू सीधे तौर पर अपनी ही सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. सिद्धू हर दिन ट्वीट कर बेअदबी मामले की जांच में कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सवाल उठा रहे हैं.

अब हाल ही में एक ट्वीट में सिद्धू ने लिखा, 'छह साल बाद हम अभी भी एसआईटी द्वारा एक और जांच का इंतजार क्यों कर रहे हैं?' क्योंकि सभी ठोस सबूत उपलब्ध हैं, मुख्य आरोपी को तुरंत गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है? जबकि पुलिस सामान्य तरीके से आसानी से कार्रवाई कर सकती है.'

नवजोत सिंह सिद्धू ट्वीट

इससे पहले भी सिद्धू पंजाब सरकार पर बेबाकी से निशाना साधते रहे हैं. कांग्रेस का विरोध करते हुए कैप्टन के मंत्री भी सिद्धू के खिलाफ उतर आए हैं. कुछ दिन पहले, मंत्री ब्रह्म महिंद्रा, सुंदर शाम अरोड़ा और साधु सिंह धर्मसोत ने एक बयान जारी कर नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

पढ़ें- साथियों के कंधों पर बंदूक रखकर चलाना बंद करें पंजाब के मुख्यमंत्री: सिद्धू

ऐसे में अब देखना होगा कि अपनी ही सरकार के खिलाफ सीधा मोर्चा खोलने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ हाईकमान क्या कार्रवाई करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details