दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धू मूसेवाला की होने वाली थी शादी, जानिए, किससे हुई थी सगाई - Punjabi singer Sidhu Moosawalas wedding

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की शादी की शहनाई जहां बजने वाली थी, आज वहां मातम छाया है. परिवार सिद्धू की शादी की तैयारियों में व्यस्त था, पर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

सिद्धू मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला

By

Published : Jun 5, 2022, 10:57 PM IST

मानसा :पंजाब के मानसा जिले के एक छोटे से गांव मूसा के रहने वाले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला, जिन्होंने अपने गानों से दुनिया भर में नाम कमाया, आज भले ही हमारे बीच न हों, लेकिन अपनी आवाज से वह हमेशा अमर रहेंगे. दुखद बात तो यह है कि सिद्धू की शादी की शहनाई जहां बजने वाली थी, आज वहां मातम छाया है. गौरतलब है कि 29 मई की सुबह करीब 5:25 बजे मानसा जिले के पास जवाहरके गांव में हथियारबंद लोगों ने सिद्धू पर गोलियों की बौछार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था. वहीं, उनके साथ वाहन में सवार दो साथी भी घायल हो गए थे.

सिद्धू की शादी की खुशी मातम में तब्दील : सिद्धू मूसेवाला की शादी कुछ महीने बाद होने थी. इस समय परिवार सिद्धू की शादी की तैयारियों में व्यस्त था, पर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. गायक सिद्धू मूसेवाला की सगाई संगरूर के संघरेड़ी गांव की युवती से हुई थी. अकाली दल के एक वरिष्ठ नेता की भतीजी से मूसेवाला का रिश्ता तय हुआ था. सिद्धू की शादी पहले इसी साल की शुरुआत में होनी थी. हालांकि, पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने की वजह से इसे टाल दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details