दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : पंजाब के एडीजी (कानून-व्यवस्था) पर गिरी गाज - पंजाब सरकार ने एडीजी कानून व्यवस्था को हटाया

सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब सरकार ने एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) को हटा दिया है. बता दें, मूसेवाला की हत्या के बाद विपक्ष ने राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाने का आरोप लगाया था.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड

By

Published : May 31, 2022, 8:03 PM IST

Updated : May 31, 2022, 11:28 PM IST

चंडीगढ़ :पंजाब सरकार ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ईश्वर सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) के पद पर तैनात किया. सरकार ने सप्ताहभर पहले नरेश कुमार का इस पद से तबादला किया था. वर्ष 1993 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सिंह इस नियुक्ति से पहले राज्य के खुफिया ब्यूरो के प्रमुख निदेशक के पद पर तैनात थे. एक आधिकारिक आदेश में कहा गया, 'ईश्वर सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) के पद पर तैनात किया जाता है.' इस बीच, राज्य सरकार ने सिंह के स्थान पर आईपीएस अधिकारी वरिंदर कुमार को खुफिया ब्यूरो के प्रमुख निदेशक के पद पर तैनात किया है.

सरकारी आदेश

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता व सिंगर मूसेवाला (28) की रविवार को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई. शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला उन 424 लोगों में शामिल थे, जिनकी सुरक्षा शनिवार को पंजाब पुलिस ने वापस ले ली थी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग गठित करने की सोमवार को घोषणा की थी.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद विपक्ष ने राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाने का आरोप लगाया था. विपक्ष का कहना है कि राज्य में भयावह हालात हैं. इस हत्याकांड को लेकर पंजाब युवा कांग्रेस ने आप सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था.

यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला का किया गया अंतिम संस्कार, पसंदीदा ट्रैक्टर पर निकली अंतिम यात्रा

Last Updated : May 31, 2022, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details