चंडीगढ़:मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक नई जानकारी सामने आई है. बताया गया कि सिद्धू की रेकी करने वाले आरोपी संदीप केकड़ा की जेल में बेरहमी से पिटाई की गई है. हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया है. घटना की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है. वहीं संदीप केकड़ा को मुक्तसर जेल से गोविंदवाल साहिब जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है.
बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी: दविंदर बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर घटना की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा कि सभी लोग संदीप केकड़ा को जानते हैं. इस आदमी ने चंद रुपयों के लिए सिद्धू मूसेवाला की रेकी की. गैंग ने बताया कि उसे तो जान से मारने की योजना थी, लेकिन वो बच गया. साथ ही यह भी लिखा कि सिद्धू मूसेवाला के कातिलों को हमारे भाईयों द्वारा बक्शा नहीं जाएगा. जो भी जेल में आएगा उसका यही हाल किया जाएगा और एक एक कर सबका हिसाब लिया जाएगा.