नई दिल्ली:पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापन दिल्ली पहुंच चुका है. मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उसे अजरबैजान से लेकर आई. इसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 10 दिन की रिमांड दे दी. साथ ही उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा है.
स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पिछले साल अगस्त में पुलिस आयुक्त की मीटिंग हुई थी. उसमें गृहमंत्री ने निर्देश दिया था कि भारत में अपराध करने वाला कोई भी अपराधी यदि विदेश भी भाग गया है, तो उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए प्रयास तेज किए जाए.
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मेक्सिको से दबोचा था. अब गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को स्पेशल सेल ने अजरबैजान से गिरफ्तार किया है. सचिन बिश्नोई ने अजरबैजान में होते हुए सिद्दू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के माध्यम से ली थी. इस हत्याकांड में शामिल चार शूटरों को दिल्ली पुलिस, गुजरात और राजस्थान से पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन सचिन बिश्नोई सिद्दू मूसेवाला की हत्या के समय से फरार था. अब करीब 13 माह बाद वह पुलिस की गिरफ्त में आया है.
खुलेंगे और मामले:स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने बताया कि सचिन बिश्नोई के शिकंजे में आने के बाद उस पर लगे आरोपों की भी जांच होगी. जिन मामलों में उसे पुलिस हिरासत में लेने की जरूरत होगी उसके लिए कोर्ट से पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसपर नई दिल्ली जिले में दो मामले दर्ज हैं. एक मामला हत्या के प्रयास का है, जिसमें उसने एक प्रॉपर्टी डीलर से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगने के लिए उसपर गोली चलवाई थी. वहीं दूसरा मामला मकोका एक्ट के तहत दर्ज है. इसके अलावा उसपर स्पेशल सेल में भी तीन केस दर्ज हैं. स्पेशल सेल सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड के अलावा उसके खिलाफ दर्ज अन्य मामलों में पूछताछ के लिए कोर्ट से उसकी हिरासत मांगने के लिए आवेदन करेगी.