चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मेंगैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई ने मूसेवाला की गोली मारकर हत्या करने की बात स्वीकार की है. मूसेवाला की हत्या के कबूलनामे के साथ ही सचिन विश्नोई ने कहा कि उसने विक्की मिदुखेरा की हत्या का बदला लिया है, जिसकी मोहाली में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बता दें कि यह कबूलनामा एक ऑडियो के जरिए किया गया है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह सचिन बिश्नोई का ही है. इस बारे में किसी भी पुलिस अधिकारी की ओर से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है. फिलहाल यह मुद्दा मीडिया में सुर्खियों में है.
मूसेवाला के बारे में क्या कहा गैंगस्टर ने?- सचिन बिश्नोई ने कहा है कि विक्की मिदुखेरा की हत्या के मामले में पुलिस ने कई गैंगस्टरों से पूछताछ की और पता चला कि इसमें मूसेवाला शामिल था. आरोपी ने कहा कि मूसेवाला ने उसे आर्थिक और रहने की जगह मुहैया कराई थी. मामले में दिल्ली पुलिस ने मूसेवाला को नामजद किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. उसने कहा कि वे इंतजार कर रहे थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
हथियारों के बारे में क्या कहा सचिन ने? - सचिन ने आगे कहा कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के भाई गुरलाल बराड़ को मूसेवाला ने मार दिया लेकिन फिर भी मूसेवाला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. सचिन बिश्नोई ने मूसेवाला की हत्या के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियारों के बारे में कोई विवरण नहीं दिया. हालांकि उसने हमले में बड़ा हथियार प्रयोग किए जाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें - सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने रद्द की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की याचिका