मानसा: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala Murder) का पोस्टमॉर्टम मानसा के सिविल अस्पताल में 5 डॉक्टरों के पैनल की निगरानी में हुआ. पोस्टमॉर्टम के दौरान परिवार वहां मौजूद रहा. वहीं अस्पताल के बाहर उनके ढेरों प्रशंसक भी मौजूद रहे. मूसेवाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बताती है कि उनके पूरे शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया गया था.
मानसा के सिविल अस्पताल में मूसेवाला का पोस्टमॉर्टम करने वाले पांच डॉक्टरों की टीम में दो फॉरेसिंक डॉक्टर शामिल थे.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि मूसेवाला के शरीर से दो दर्जन से भी अधिक गोलियों के घाव मिले हैं. इनमें से कुछ आर-पार निकल गईं. यानी हमलावरों ने तब तक फायरिंग की जब तक कि मूसेवाला की जान नहीं निकल गई. वहीं 1 गोली सिर की हड्डी में फंस गई.
जानकारी अनुसार मूसेवाला के पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी कराई गई जिससे किसी भी तरह की लापरवाही न हो सके. वहीं सीएम की तरफ से परिवार की मांग माने जाने के बाद परिवार पोस्टमार्टम के लिए माना है. मूसेवाला के हत्या की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जाएगी. मूसेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा. मामले में उत्तराखंड के देहरादून से छह लोगों को स्थानीय पुलिस की मदद से पकड़ा गया है, जिन्हें पंजाब लाया जा रहा है.