दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sidhu Moose wala murder: हरियाणा के फतेहाबाद से लगातार जुड़ रहे हत्या के तार, पंजाब पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार - मूस वाला मर्डर केस पर पंजाब पुलिस

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले (SIDHU MOOSE WALA MURDER CASE) में पंजाब पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद से तीसरी गिरफ्तारी की है. पंजाब पुलिस द्वारा फतेहाबाद के मुसेअहली गांव से देवेंद्र उर्फ काला की गिरफ्तारी की गई है. देवेंद्र उर्फ काला पर आरोप है कि पंजाब के रहने वाले आरोपी केशव और चरणजीत उसके घर आए थे.

Sidhu Moose wala murder case
Sidhu Moose wala murder case

By

Published : Jun 7, 2022, 11:34 AM IST

Updated : Jun 7, 2022, 2:52 PM IST

फतेहाबाद: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस ने फतेहाबाद से तीसरी गिरफ्तारी (punjab police arrested one more suspect) की है. पंजाब पुलिस द्वारा फतेहाबाद के मुसेअहली गांव से देवेंद्र उर्फ काला को गिरफ्तार (Punjab Police Arrest Devendra Kala From Fatehabad) किया है. देवेंद्र उर्फ काला पर आरोप है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दो अन्य आरोपियों केशव और चरणजीत 16 और 17 मई को उसके घर आए थे. इस दौरान वे दोनो देवेंद्र के घर रुके थे. केशव और चरणजीत पंजाब के रहने वाले हैं. हाल ही में एक सीसीटीवी फुटेज में केशव और चरणजीत उस बोलेरो गाड़ी में सवार दिखाई दिए थे जिसका इस्तेमाल सिंगर मूसेवाला की हत्या में हुआ था. इस दौरान केशव के साथ सोनीपत के दो गैंगस्टर अंकित जाटी और प्रियव्रत फौजी भी साथ दिखाई दिए थे.

दरअसल हाल ही में पंजाब पुलिस को फतेहाबाद में स्थित एक पेट्रोल पंप से एक सीसीटीवी मिला (Moosewala Murder Case Fatehabad Connection) था. पंजाब पुलिस की थ्योरी है कि इस सीसीटीवी फुटेज में वही बोलेरो गाड़ी है जो सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल की गई थी. पुलिस को मिले इस सीसीटीवी फुटेज में सोनीपत के दो बदमाशों अंकित जाटी और प्रियव्रत फौजी ने पेट्रोल भरवाया था. उसी गाड़ी में चरणजीत और केशव भी सवार थे.

पेट्रोल पंप से मिला था पुलिस को ये सीसीटीवी- रविवार 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu MooseWala Murder Case) की गई थी. हत्या से 4 दिन पहले यानी 25 मई को एक बोलेरो गाड़ी को हरियाणा में रतिया चुंगी से जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया. फिर यही बोलेरो गाड़ी हांसपुर रोड से होते हुए हांसपुर की ओर रवाना हो गई. बताया जा रहा है कि यह वही बोलेरो है जो सिद्दू मूसावाला हत्या से तीन चार दिन पहले रेकी के लिए इस्तेमाल की गई थी.

फतेहाबाद से पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारियां-बता दें कि पंजाब पुलिस ने इसी फुटेज के आधार पर 2 जून को फतेहाबाद के भिरड़ाना गांव से दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पंजाब पुलिस के मुताबिक इन दोनों पर पंजाब में हत्या का मामला दर्ज है. इनकी पहचान पवन और नसीब के रूप में हुई थी. इन दोनो पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल होने का भी संदेह है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो गाड़ी को नसीब राजस्थान के रावतसर से लेकर आया था. इसके बाद भिरड़ाना गांव के रहने वाले नसीब ने चरणजीत और केशव को बोलेरो गाड़ी फतेहाबाद के रतिया चुंगी पर सौंप दी. इसके बाद पंजाब का रहने वाला चरणजीत इस गाड़ी को लेकर पंजाब गया था.

क्या कहती है पंजाब पुलिस की थ्योरी- पंजाब पुलिस की थ्योरी है कि यह चारों बोलेरो गाड़ी में सवार होकर फतेहाबाद से पंजाब पहुंचे और उसके बाद मूसेवाला की गाड़ी का पीछा किया. अब इस मामले में पंजाब पुलिस ने चरणजीत और केशव से संबंध रखने वाले देवेंद्र उर्फ काला को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के बाद देवेंद्र के बेटे जस कंबोज द्वारा मीडिया से बातचीत की गई.

फिरोजपुर जेल में हुई केशव और देंवेंद्र काला की दोस्ती- देवेंद्र के बेटे जस ने बताया कि साल 2012 में उसके पिता एनडीपीएस के मामले में फिरोजपुर जेल में बंद (Firozpur Jail Haryana) थे. उसी दौरान उनकी मुलाकात केशव से हुई थी इसके बाद केशव से उनके पिता की दोस्ती हो गई. कुछ दिन पहले केशव और चरणजीत दोनों उनके घर चाय पीने के लिए आए थे. इससे ज्यादा उनका परिवार कुछ भी नहीं जानता है. जस ने बताया कि पंजाब पुलिस के द्वारा बीती 1 जून को भी उन्हें हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में छोड़ दिया गया. लेकिन अब 5 जून की रात को पंजाब पुलिस उनके घर आई और उनके पिता को उठाकर ले गई. बता दें कि देवेंद्र के खिलाफ फतेहाबाद के सदर थाना में 6 NDPS के मामले दर्ज हैं. इसके अलावा देवेंद्र के खिलाफ पंजाब में 2 किलोग्राम अफीम का भी केस दर्ज है.

ये भी पढ़ें-Sidhu MooseWala Murder : हत्या से 4 दिन पहले फतेहाबाद में दिखी बोलेरो कार, पंजाब पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, फतेहाबाद का है गैंगस्टर

Last Updated : Jun 7, 2022, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details