दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लाया गया, कोर्ट ने सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा - पंजाब पुलिस न्यूज़

पंजाब पुलिस ने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) की ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी. बुधवार को उसे पंजाब लाया गया. कोर्ट ने उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

Gangster Lawrence Bishnoi
लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लाया गया

By

Published : Jun 15, 2022, 9:43 AM IST

Updated : Jun 15, 2022, 10:38 AM IST

चंडीगढ़ : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से कड़ी सुरक्षा के साथ पंजाब पुलिस बदमाश लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बुधवार तड़के पंजाब पहुंची, जहां उससे गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में पूछताछ की जाएगी. बिश्नोई को मानसा की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इससे एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने पंजाबी गायक एवं कांग्रेस नेता मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस को बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड प्रदान की थी.

देखिए वीडियो

पंजाब पुलिस ने मामले में लॉरेंस बिश्नोई को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत के समक्ष पेश किया था, जिसके बाद अदालत ने आदेश पारित किया. दिल्ली से बुधवार तड़के मानसा लाने के बाद बिश्नाई को एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे सात दिन की पंजाब पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया. सूत्रों ने बताया कि पंजाब पुलिस का एक दल उसे लेकर पंजाब के एक शहर खरड़ जा रहा है, जहां उससे पूछताछ की जायेगी. सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई से पंजाब पुलिस पच्चास सवाल पूछेगी.

गौरतलब है कि गायक मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे पहले, पंजाब पुलिस ने कहा था कि मूसेवाला की हत्या एक अंतर-गिरोह प्रतिद्वंद्विता का मामला है और इसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह शामिल था.

पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में पंजाब पुलिस को मिली गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड

Last Updated : Jun 15, 2022, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details