दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: जांच कर रहे पुलिस अफसरों को मिल रहीं धमकियां - सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारीयों को धमकी मिलने की खबर है. सूत्रों ने बताया कि मानसा में एक पुलिस अधिकारी को फोन कॉल पर गैंगस्टरों की तरफ से धमकी दी गई है.

sidhu-moose-wala-murder
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड

By

Published : Jun 6, 2022, 7:23 PM IST

मानसा: पंजाब के मानसा जिले में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी को फोन पर धमकी मिली है. सूत्रों ने बताया कि गैंगस्टर्स की ओर से फोन कर पुलिस अधिकारी को धमकी दी गई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. पता चला है कि पुलिस फोन कॉल की जांच कर रही है कि धमकी देने वाला कौन है.

बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी को तुरंत जांच बंद करने की धमकी दी गई है, ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है. पता चला है कि कनाडा और अन्य देशों से धमकियां मिल रही हैं, इसलिए पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. फिलहाल पुलिस इन नंबरों की जांच कर रही है.

बता दें, पंजाब सरकार ने मूसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. जांच का नेतृत्व आईजी जसकरण सिंह कर रहे हैं. टीम में मानसा के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है, जिसके कारण गैंगस्टर्स की तरफ से पुलिस को धमकियां मिल रही हैं.

यह भी पढ़ें- मूसेवाला के गांव पहुंचे आप विधायक का विरोध, मान सरकार के खिलाफ नारेबाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details