मानसा: पंजाब के मानसा जिले में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी को फोन पर धमकी मिली है. सूत्रों ने बताया कि गैंगस्टर्स की ओर से फोन कर पुलिस अधिकारी को धमकी दी गई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. पता चला है कि पुलिस फोन कॉल की जांच कर रही है कि धमकी देने वाला कौन है.
बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी को तुरंत जांच बंद करने की धमकी दी गई है, ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है. पता चला है कि कनाडा और अन्य देशों से धमकियां मिल रही हैं, इसलिए पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. फिलहाल पुलिस इन नंबरों की जांच कर रही है.