फतेहाबाद: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (sidhu moose wala murder case) में दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद में छापा (delhi police raid in fatehabad) मारा. इस कार्रवाई में दिल्ली पुलिस ने होटल सावरियां पैलेस के मालिक समेत 2 युवकों को हिरासत में लिया है. खबर है कि मूसेवाला की हत्या के बाद शूटर फतेहाबाद के सावरियां पैलेस होटल में (Shooter stayed in Fatehabad hotel) रुके थे. इसलिए होटल संचालक और एक अन्य युवक को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने हिसार के किरमारा गांव में छापेमारी कर वहां से दो युवकों को हिरासत में लिया था. उन दो युवकों (सगे भाईयों) के पास से हथियार भी बरामद किए गए थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक शूटर्स ने इन हथियारों को बैकअप के लिए रखा था. हिसार से पकड़े गए युवकों से मिले इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने फतेहाबाद में छापा मारकर दो युवकों प्रदीप और पवन को हिरासत (delhi police detained two youth in fatehabad) में लिया है.