दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धू मूसेवाला का किया गया अंतिम संस्कार, पसंदीदा ट्रैक्टर पर निकली अंतिम यात्रा - सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के शव को आज परिजनों को सौंपा गया था. इसके बाद मानसा में उनका अंतिम संस्कार किया. मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके पसंदीदा ट्रैक्टर पर निकाली गई. इसी ट्रैक्टर पर मूसेवाला ने अपने अनेक गानों की शूटिंग की थी. इस दौरान अंतिम झलक पाने के लिए सैकड़ों लोग उमड़े. सिद्धू मूसेवाला की रविवार (29 मई) की शाम मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इससे एक दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने मूसेवाला की सुरक्षा वापस ले ली थी.

सिद्धू मूसेवाला अंतिम संस्कार लाइव अपडेट ,Last rites of Sidhu Moose Wala
सिद्धू मूसेवाला अंतिम संस्कार लाइव अपडेट ,Last rites of Sidhu Moose Wala

By

Published : May 31, 2022, 10:03 AM IST

Updated : May 31, 2022, 5:45 PM IST

मानसा (पंजाब) :मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार को मानसा जिले में उनके पैतृक गांव में किया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. मूसेवाला (28) की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गायक की पार्थिव देह को मंगलवार सुबह मानसा सरकारी अस्पताल से कड़ी सुरक्षा के बीच मूसा गांव में स्थित उनके घर लाया गया. मानसा अस्पताल में उनका पोस्टमॉर्टम किया गया था.

सिद्धू मूसेवाला का किया गया अंतिम संस्कार

मूसेवाला के घर में उनकी पार्थिव देह के पास बैठे उनके माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मूसेवाला की मां को उनके पिता को ढाढस बंधाते हुए देखा गया. अपने पसंदीदा गायक की अंतिम झलक पाने के लिए पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ समेत अनेक जगहों से बड़ी संख्या में लोग आये थे. मूसेवाला की अंतिम यात्रा के लिए उनके पसंदीदा ट्रैक्टर को फूलों से सजाया गया और इस पर मूसेवाला को उनके परिवार के एक खेत तक अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. इसी ट्रैक्टर पर मूसेवाला ने अपने अनेक गानों की शूटिंग की थी.

भीड़ के अभिवादन के लिए पिता ने उतारी पगड़ी
चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच भी लोग मूसेवाला की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और इस दौरान उनके माता-पिता हाथ जोड़कर ट्रैक्टर पर खड़े थे. अंतिम यात्रा में शामिल हुए मूसेवाला के कुछ प्रशंसकों ने उनकी तस्वीर वाली टीशर्ट पहन रखी थी. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बड़ी संख्या में गमगीन लोगों को देखकर अपनी पगड़ी तक उतार दी. अंतिम यात्रा में कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग भी उपस्थित थे. गायक के आवास पर और अंत्येष्टि स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. इस दौरान कुछ लोग मूसेवाला की तारीफ करते और नारे लगाते दिखे तो कुछ लोगों ने उनकी सुरक्षा वापस लिये जाने पर पंजाब पुलिस के प्रति नाराजगी जताई.

शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की रविवार को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमले के समय वह महिंद्रा थार जीप से यात्रा कर रहे थे. गाड़ी में उनके साथ सवार उनका एक रिश्तेदार और एक दोस्त इस हमले में घायल हो गए. मूसेवाला ने हाल में पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय सिंगला से उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था. पंजाब पुलिस ने शनिवार को 424 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली थी या घटा दी थी. उन लोगों में मूसेवाला भी शामिल थे.

कनाडा के गोल्डी बराड़ द्वारा हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ की है. बराड़ बिश्नोई का करीबी सहयोगी है, जिस पर आरोप है कि वह गायक की हत्या में शामिल है. हालांकि पंजाब पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच में हत्या को एक गैंगवार बताया है. मानसा जिले के जवाहरके गांव में अज्ञात हमलावरों द्वारा सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या करने के बाद पंजाब पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मानसा पुलिस स्टेशन में सिटी-1 में भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 307 और 341 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें-सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: HC ने सुरक्षा वापसी आदेश पर पंजाब सरकार से मांगा जवाब

Last Updated : May 31, 2022, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details