दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीयूष गोयल की चिट्ठियां झूठ की बुनियाद पर टिकीं : सिद्धू

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज नवजोत सिंह सिद्धू ने इस बार पीयूष गोयल पर निशाना साधा है. सिद्धू ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा लिखीं चिट्ठियां झूठ की बुनियाद पर टिकीं हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू

By

Published : Apr 4, 2021, 11:33 PM IST

पटियाला : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा लिखीं चिट्ठियां झूठ की बुनियाद पर टिकी हैं, जो पूरी सरकार के झूठ की नींव को हिला देंगी.

इस दौरान सिद्धू ने कहा कि किसानों के सीधे खातों में पैसे की प्रक्रिया से 30 प्रतिशत लोगों को नुकसान होगा.

इसके बाद उन्होंने अडानी और अंबानी को भी घेरे में लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अडानी को स्टोरेज दे दी. जबकि अंबानी को रिटेल का पूरा काम दे दिया. ऐसा कैसे हो सकता है कि केंद्र सरकार एक कानून को दो तरह से लागू कर रही है.

पढ़ेंःसपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व मंत्री भगवती सिंह का निधन

सिद्धू ने कहा कि एक देश दोहरी मंडी केंद्र सरकार की सबसे बड़ी चाल है. एपीएमसी को खत्म करना यह भी कानून की बड़ी साजिश है.

इतना ही नहीं, केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने में लगी है. शांती से प्रदर्शन कर रहे किसानों को तंग किया जा रहा है.

पढ़ेंःमिस इंडिया दीक्षा सिंह जौनपुर से जिला पंचायत का चुनाव लड़ेंगी

उन्होंने यह भी कहा कि पीयूष गोयल उनके दोस्त हैं, लेकिन वह पंजाब के साथ हमेशा खड़े रहेंगे. पंजाब की सभी यूनियनों को मिलकर एक आर्थिक मॉडल खड़ा करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details