पटियाला : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा लिखीं चिट्ठियां झूठ की बुनियाद पर टिकी हैं, जो पूरी सरकार के झूठ की नींव को हिला देंगी.
इस दौरान सिद्धू ने कहा कि किसानों के सीधे खातों में पैसे की प्रक्रिया से 30 प्रतिशत लोगों को नुकसान होगा.
इसके बाद उन्होंने अडानी और अंबानी को भी घेरे में लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अडानी को स्टोरेज दे दी. जबकि अंबानी को रिटेल का पूरा काम दे दिया. ऐसा कैसे हो सकता है कि केंद्र सरकार एक कानून को दो तरह से लागू कर रही है.
पढ़ेंःसपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व मंत्री भगवती सिंह का निधन