दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेअदबी मामला : सिद्धू ने एक बार फिर चन्नी सरकार पर खड़े किए सवाल - बेअदबी मामला सिद्धू पंजाब सरकार

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बेअदबी मामले को लेकर एक बार फिर अपने ही सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हाई कोर्ट से क्यों गुराह, जब कोर्ट ने आपको नेतृत्व करने और रिपोर्ट खोलने के निर्देश दिए हैं. अगर जांच रिपोर्ट में कुछ भी नहीं है तो कैप्टन को जवाबदेह होने दें, अगर कुछ है तो तुरंत कार्रवाई करें.

Sidhu slams channi govt desecration
नवजोत सिंह सिद्धू बेअदबी मामला

By

Published : Nov 28, 2021, 2:25 PM IST

चंडीगढ़ :पंजाब में बेअदबी मामले को लेकर लगातार राजनीति हो रही है, लेकिन इंसाफ नहीं मिल रहा है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी लंबे समय से बेअदबी मामले में इंसाफ की मांग कर रहे हैं और आए दिन अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को बेअदबी मामले को लेकर एक बार फिर अपने ही सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हाई कोर्ट से क्यों गुराह, जब कोर्ट ने आपको नेतृत्व करने और रिपोर्ट खोलने के निर्देश दिए हैं. अगर रिपोर्ट में कुछ भी नहीं है तो कैप्टन को जवाबदेह होने दें, अगर कुछ है तो तुरंत कार्रवाई करें.

सिद्धू पहले कैप्टन अरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार पर सवाल उठा रहे थे, वहीं अब वह बेअदबी मामले को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

इससे पहले गत आठ नवंबर को नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया था कि 2015 में हुई कोटकपूरा पुलिस गोलीबारी की घटना में आरोप पत्र कहां है ? सिद्धू ने कहा था कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया था कि कोटकपूरा घटना की जांच छह महीने के भीतर पूरी कर ली जानी चाहिए. लेकिन छह महीने बीतने के बाद भी कुछ नहीं हुआ.

बता दें, पंजाब में अलगे साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.

यह भी पढ़ें- सिद्धू ने कोटकपूरा पुलिस गोलीबारी की घटना की जांच को लेकर पंजाब सरकार से सवाल किये

ABOUT THE AUTHOR

...view details