चंडीगढ़ :पंजाब में बेअदबी मामले को लेकर लगातार राजनीति हो रही है, लेकिन इंसाफ नहीं मिल रहा है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी लंबे समय से बेअदबी मामले में इंसाफ की मांग कर रहे हैं और आए दिन अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को बेअदबी मामले को लेकर एक बार फिर अपने ही सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हाई कोर्ट से क्यों गुराह, जब कोर्ट ने आपको नेतृत्व करने और रिपोर्ट खोलने के निर्देश दिए हैं. अगर रिपोर्ट में कुछ भी नहीं है तो कैप्टन को जवाबदेह होने दें, अगर कुछ है तो तुरंत कार्रवाई करें.
सिद्धू पहले कैप्टन अरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार पर सवाल उठा रहे थे, वहीं अब वह बेअदबी मामले को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं.