दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sidharth Kiara Wedding : संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड कपल कियारा और सिद्धार्थ की होगी खास परफॉर्मेंस - Rajasthan hindi news

राजस्थान के जैसलमेर में बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी का संगीत कार्यक्रम (Sidharth Kiara Sangeet) सोमवार रात को है. इसमें कियारा और सिद्धार्थ का खास डांस परफॉरमेंस होगा. कई फिल्मी हस्तियां भी इसमें शामिल होंगी.

Sidharth Kiara wedding functions
सिद्धार्थ कियारा वेडिंग फंक्शन

By

Published : Feb 6, 2023, 10:46 PM IST

जैसलमेर. स्वर्णनगरी में फिल्मी कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के संगीत की धुन सुनाई दे रही है. इस शादी समारोह में शरीक होने कई बॉलीवुड सहित अन्य हस्तियां स्वर्णनगरी पहुंच गई हैं. शादी में मेहमानों के आने का दौर लगातार जारी है.

मेहंदी की रस्म के बाद अब सोमवार रात को संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा. इसमें दोनों एक्टर्स की फैमिली के साथ शादी में शरीक होने आए कई मेहमान भी संगीत पर शानदार प्रस्तुति देंगे. इसके साथ ही म्यूजिक पार्टी में दूल्हा और दुल्हन की परफॉर्मेंस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी.

पढ़ें.Sidharth Kiara Wedding : शादी में शामिल होने पति संग जैसलमेर पहुंचीं जूही चावला, बोलीं- बहुत सुंदर है जोड़ी

कियारा और सिद्धार्थ की शादी को लेकर होटल में विशेष रूप से लाइटिंग व फूलों की सजावट की गई है. इस शादी में 30 से ज्यादा देशों में परफॉर्मेंस दे चुके डीजे गणेश की बीट पर सभी परफॉर्मेंस देंगे. संगीत संध्या की प्ले लिस्ट में कियारा और सिद्धार्थ के फिल्म के गानों को जगह दी गई है. इनमें 'काला चश्मा'और 'नचदे ने सारे' जैसे गाने शामिल हैं.

जैसलमेर के इस सूर्यगढ़ होटल से हो रही शादी

पढ़ें.Sidharth Kiara Wedding : सिद्धार्थ-कियारा की शादी में बजेंगे केवल उन्हीं के फिल्मों के गाने, ये हो सकती है प्ले लिस्ट

पढ़ें.Sidharth-Kiara Wedding शादी की रौनक बढ़ाने पहुंचे ये सेलिब्रेटीज, देखिए तस्वीरें

परोसे जाएंगे विभिन्न व्यंजन:संगीत संध्या के कार्यक्रम में सभी मेहमानों के लिए खाने के विशेष इंतजाम किए गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न प्रकार के फूड्स की स्टॉल लगाई गई है. संगीत संध्या के साथ यहां आने गेस्ट इसका जमकर लुत्फ उठाएंगे.

कियारा के भाई की होगी खास परफॉर्मेंस:इन खबरों के बीच एक और खास जानकारी सामने आई है कि कियारा आडवाणी के भाई मिशाल आडवाणी ने अपनी बहन और होने वाले जीजा के लिए एक स्पेशल डांस परफॉमेंस तैयार किया है. इसके साथ ही वे कपल के लिए एक स्पेशल गीत भी गाएंगे. मिशाल एक रैपर, कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details