सिद्धार्थनगर :उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के गृह जनपद सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिले में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने कुछ लोगों को पहली डोज़ कोविशील्ड की और दूसरी डोज़ को-वैक्सीन की लगा दी. इसके चलते वैक्सीन लगवा चुके लोग भयभीत हैं.
पूरा मामला जिले की बढ़नी प्राथमिक स्वास्थ्य क्षेत्र का है जहां औदही कलां गांव व एक अन्य गांव में लगभग 20 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज कोविशिल्ड की लगाई गई. लेकिन 14 मई को दूसरी डोज लगाते समय स्वास्थ्यकर्मियों ने भारी लापरवाही बरतते हुए कोवैक्सिन की लगा दी.
स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सब एक दूसरे पर गलती का आरोप लगाने लगे. वहीं, इस बात की जानकारी जब वैक्सीन लगवा चुके लोगों को हुई तो वह भी भयभीत हो गए. इन सभी ने 2 अप्रैल को कोविशील्ड की पहली डोज ली थी. इसके बाद शुक्रवार 14 मई को दूसरे डोज में कोविशील्ड की जगह कोवैक्सीन लगा दी गई. हालांकि कॉकटेल वैक्सीन लगने के बाद भी किसी को कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नही हुई है लेकिन सभी लोग डरे हुए हैं.
इनकी हो रही माॅनीटरिंग
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार औंदही कला गांव की मालती देवी, छेदीलाल, सनेही, रामकुमार, गोपाल, मुन्नी, शहाबुद्दीन, मोहम्मद इकराम धोबी, रामसूरत, राधेश्याम शुक्ल, अनारकली, चंद्रावती, सोमना, बेलावती, इंद्र बहादुर, रामकिशोर, उर्मिला मालती देवी, रामप्रसाद और नंदलाल चौधरी को अलग-अलग वैक्सीन लगा दी गई है. इनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जा रही है.