मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजूपत (Sushant Rajput) की मौत के समय उनके फ्लैट में रह रहे सिद्धार्थ पीठानी ने गुरुवार को जमानत के लिए विशेष अदालत के समक्ष अर्जी दी. वह इस समय न्यायिक हिरासत में है.
पीठानी को 28 मई को हैदराबाद से पिछले साल राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
पीठानी ने अदालत के समक्ष जमानत के लिए अन्य कारणों के साथ 26 जून को होने वाली अपनी शादी का हवाला दिया है.
अपने वकील तारक सय्यैद के जरिये दाखिल जमानत याचिका में पीठानी ने दावा किया है कि उसे गलत तरीके से मामले में फंसाया गया है. याचिका में कहा गया है कि पीठानी के पास से न तो मादक पदार्थ मिला है और न ही अपराध में शामिल होने का संकेत देने संबंधी सामग्री, यहां तक उसका दूर दूर तक मादक पदार्थों के लेनदेन से कोई संबंध नहीं है.