दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sidharth Kiara Wedding : कल परिणय सूत्र में बंधेंगे सिद्धार्थ-कियारा, जानें आज क्या है खास - एक्ट्रेस कियारा आडवाणी

फिल्मी दुनिया के सबसे खूबसूरत कपल में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा कल शादी के बंधन में बंधेंगे. इनकी शादी राजस्थान में जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में हो रही है, जिसकी सभी तैयारियां (kiara siddharth wedding) पूरी हो चुकी हैं.

Sidharth Kiara Wedding
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

By

Published : Feb 5, 2023, 10:56 AM IST

जैसलमेर.बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी कल यानी 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इनकी शादी सूर्यगढ़ होटल में होगी और सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं, शनिवार को दूल्हा-दुल्हन भी फेरों के लिए यहां आ गए हैं. साथ ही दोनों के परिजन और मेहमान शादी में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंचे चुके हैं. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी कल यानी सोमवार को सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे. उससे पहले रविवार से शादी के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिनमें मुख्य रूप से मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी सहित अन्य कार्यक्रम शामिल हैं.

बता दें कि इस शादी समारोह को लेकर होटल सूर्यगढ़ में कई बॉलीवुड स्टार्स और अन्य बड़ी हस्तियों के जैसलमेर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसको लेकर होटल सूर्यगढ़ और जैसलमेर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. होटल में ड्राइवरों व अन्य लोगों को एंट्री के लिए स्पेशल कार्ड और बैंज बनाए गए हैं, ताकि कोई अन्य शख्स भीतर न आ सके. इस शादी के लिए जिन 70 लग्जरी गाड़ियों को लगाया गया है. उन पर भी हर एक गाड़ी पर नम्बर का स्टीकर लगाया गया है, ताकि कोई अन्य गाड़ी होटल में प्रवेश न करे.

इसे भी पढ़ें - Sidharth Kiara Wedding : सिड-कियारा की शादी में 'नो फोन पॉलिसी' का ऐलान

इस शादी को लेकर काफी चर्चा है. जिसमें कियारा और सिद्धार्थ के लुक से लेकर हर छोटी बड़ी चीजों को लेकर बातें हो रही है. वहीं, जैसलमेर के स्थानीय लोग भी इस शादी को लेकर खासा उत्साहित है. लोग अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के जैसलमेर आने की खबर सुनते ही होटल सूर्यगढ़ के बाहर या एयरपोर्ट की ओर रुख करते दिखे, ताकि उनकी एक झलक पा सकें. कुल मिलाकर सिद्धार्थ और कियारा की शादी के लिए जैसलमेर को चुनने से दुनिया भर में स्वर्णनगरी का नाम चर्चा में आ गया है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि इनकी शादी के बाद जैसलमेर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

इधर, शनिवार को जैसलमेर आए मेहमानों में विशाल पंजाबी और उनकी टीम भी शामिल रही. बताया जा रहा है कि विशाल पंजाबी कियारा और सिद्धार्थ की शादी को शूट करेंगे. इससे पहले विशाल पंजाबी ने ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को भी शूट किया था. इसके साथ ही मेहंदी डिजाइनर वीना नागदा भी जैसलमेर पहुंच चुकी हैं. वे माधुरी दीक्षित से लेकर कैटरीना कैफ तक को मेहंदी लगा चुकी हैं. इसके अलावा मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में भी उनके परिजनों को नागदा ने ही मेहंदी लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details