बेंगलुरु : पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के 75वें जन्मदिन पर प्रस्तावित समारोह को लेकर कर्नाटक प्रदेश भाजपा प्रमुख नलिन कुमार कतील ने गुरुवार को तंज कसा है. साथ ही दावा किया कि यह प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार को राजनीतिक रूप से 'खत्म करने' के लिए आयोजित किया जा रहा है और उनकी पार्टी (भाजपा) के लिए डरने वाली कोई बात नहीं है.
कतील ने कहा कि कार्यक्रम की योजना कांग्रेस आलाकमान को संदेश देने और 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के वास्ते दबाव बनाने के लक्ष्य से बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सिद्धरमैया का समर्थन करने को तैयार है और अगर वह चाहते हैं तो उनकी पार्टी कार्यक्रम के लिए अधिक लोग जुटाने में मदद करेगी.
कतील ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हम खुश हैं. सिद्धरमैया को चार-पांच लाख और लोग जमा करने दें, अगर वह चाहेंगे तो हम (भाजपा) सहयोग करेंगे. हम ईर्ष्या नहीं कर रहे हैं, लेकिन शिवकुमार कई रातों से सोए नहीं हैं. सिद्धरमोत्सव का आयोजन भाजपा के खिलाफ नहीं, बल्कि शिवकुमार के विरुद्ध हो रहा है.' उन्होंने कहा, 'यह दबाव की रणनीति के माध्यम से कांग्रेस आलाकमान को ठीक करने और (राजनीतिक रूप से) शिवकुमार को खत्म करने का प्रयास है. यह सिद्धरमैया की रणनीति है.'