नई दिल्ली/बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष राज्य को चावल की आपूर्ति का मुद्दा उठाते हुए उन्हें दो टूक शब्दों में कहा कि इस मामले में 'नफरत की राजनीति' नहीं होनी चाहिए क्योंकि 'अन्न भाग्य' योजना गरीबों के लिए है. मुख्यमंत्री ने बुधवार रात शाह से मुलाकात की और राज्य की 'अन्न भाग्य' योजना के लिए चावल की आपूर्ति के संबंध में चर्चा की. 'अन्न भाग्य' योजना के तहत बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) कार्ड धारक परिवारों के प्रत्येक सदस्य को पांच किलोग्राम अतिरिक्त चावल प्रदान किए जाते हैं.
सिद्धारमैया ने कहा, "मैंने कल रात अमित शाह से मुलाकात की. मैंने उन्हें अवगत कराया कि एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) चावल की आपूर्ति के लिए पहले राजी हो गया था और उसने इस संबंध में पत्र भी भेजा लेकिन अचानक अगले ही दिन उसने कहा कि वह चावल की आपूर्ति नहीं कर सकता. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि मामले में राजनीति की गई है. यहां कोई नफरत से भरी राजनीति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह योजना गरीबों को चावल की आपूर्ति करने के लिए है."