कोलार (कर्नाटक) : कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए सोमवार को ऐलान किया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव कोलार सीट से लड़ेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री एक सुरक्षित सीट की तलाश में थे और जिले के पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात कर कुछ वक्त से संकेत दे रहे थे कि वह चुनाव लड़ने के लिए कोलार को चुन सकते हैं. सिद्धरमैया ने यहां एक जनसभा में भीड़ की तालियों के बीच कहा, 'मैंने कोलार से अगला चुनाव लड़ने का फैसला किया है.' उन्होंने कहा, 'मैंने इस सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है, लेकिन इस पर निर्णय आलाकमान करेगा.'
कोलार के कांग्रेस नेतागण और कार्यकर्ता वहां से चुनाव लड़ने के लिए सिद्धरमैया पर दबाव बना रहे थे. कांग्रेस विधायक दल के नेता को वरुणा, बादामी, हेब्बल, कोप्पल और चामराजपेट क्षेत्रों से भी इसी तरह के अनुरोध प्राप्त हुए थे. सिद्धरमैया वर्तमान में उत्तरी कर्नाटक में बगलकोट जिले की बादामी सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने संकेत दिया था कि वह बादामी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्योंकि उन्होंने वहां के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को अधिक वक्त नहीं दिया था.