दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धरमैया ने कर्नाटक विस चुनाव कोलार सीट से लड़ने का ऐलान किया - karnataka congress

कर्नाटक में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा है कि वह कोलार सीट से आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. कोलार के मौजूदा विधायक श्रीनिवास गौड़ा हैं जिन्होंने जनता दल (एस) के टिकट पर चुनाव जीता था लेकिन पाला बदल कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

former Congress chief minister Siddaramaiah
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

By

Published : Jan 9, 2023, 9:11 PM IST

कोलार (कर्नाटक) : कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए सोमवार को ऐलान किया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव कोलार सीट से लड़ेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री एक सुरक्षित सीट की तलाश में थे और जिले के पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात कर कुछ वक्त से संकेत दे रहे थे कि वह चुनाव लड़ने के लिए कोलार को चुन सकते हैं. सिद्धरमैया ने यहां एक जनसभा में भीड़ की तालियों के बीच कहा, 'मैंने कोलार से अगला चुनाव लड़ने का फैसला किया है.' उन्होंने कहा, 'मैंने इस सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है, लेकिन इस पर निर्णय आलाकमान करेगा.'

कोलार के कांग्रेस नेतागण और कार्यकर्ता वहां से चुनाव लड़ने के लिए सिद्धरमैया पर दबाव बना रहे थे. कांग्रेस विधायक दल के नेता को वरुणा, बादामी, हेब्बल, कोप्पल और चामराजपेट क्षेत्रों से भी इसी तरह के अनुरोध प्राप्त हुए थे. सिद्धरमैया वर्तमान में उत्तरी कर्नाटक में बगलकोट जिले की बादामी सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने संकेत दिया था कि वह बादामी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्योंकि उन्होंने वहां के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को अधिक वक्त नहीं दिया था.

कोलार के मौजूदा विधायक श्रीनिवास गौड़ा हैं जिन्होंने जनता दल (एस) के टिकट पर चुनाव जीता था लेकिन पाला बदल कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने पहले संकेत दिया था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और चाहते हैं कि सिद्धरमैया चुनाव लड़ें. सिद्धरमैया 2013 से 2018 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं। राज्य में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं.

वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक में कांग्रेस ने एक किताब के विमोचन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. किताब में कथित रूप से विपक्ष के नेता सिद्धरमैया पर अपमानजनक, काल्पनिक और भड़काऊ लेख हैं. पार्टी ने मांग की है कि पुलिस को 'सिद्दू निजा कनसुगालु' नामक पुस्तक का विमोचन रोकना चाहिए. यही नहीं मामला कोर्ट में भी पहुंचा. सिद्धारमैया के बेटे और विधायक डॉ यतींद्र सिद्धारमैया ने पुस्तक पर रोक लगाने की मांग वाली एक याचिका दायर की.

ये भी पढ़ें - सिद्धरमैया पर लिखी किताब पर घमासान : कोर्ट के आदेश के बाद रुका विमोचन

ABOUT THE AUTHOR

...view details