दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक सिद्धारमैया शपथ ग्रहण समारोह: लोगों की उमड़ी भीड़ को काबू में करने के लिए बल प्रयोग, तीन घायल

कर्नाटक में आज कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. सरकार के गठन के लिए बेंगलुरु के कंटीरवा स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें शामिल होने के लिए पहुंची भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

Siddaramaiah oath ceremony: police lathi-charged, Traffic inspector including three people injured
पुलिस ने किया लाठीचार्ज, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहित तीन लोग घायल

By

Published : May 20, 2023, 11:42 AM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर भव्य आयोजन किया गया है. बेंगलुरु के कंटीरवा स्टेडियम में आज दोपहर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम है. इसमें कई मुख्यमंत्रियों और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के पहुंचने की खबर है. वहीं, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक भी भारी संख्या में इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हालांकि, सुरक्षा में चूक देखने को मिली. इस दौरान धक्का मुक्की में कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं. बाद में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

भावी सीएम सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैनात सुरक्षा में चूक देखने को मिली. आज सार्वजनिक प्रवेश द्वार पर भारी संख्या में समर्थक इकट्ठा हो गए जिससे लोगों में आयोजन स्थल पर पहुंचने के लिए होड़ मच गई. इस दौरान लोगों में कहा- सुनी भी हुई. लोगों का आरोप है कि उचित बैरिकेड्स नहीं लगाए गए जिससे लोगों को और भी अधिक परेशानी हुई. इसलिए प्रवेश द्वार पर भीड़ हो गई है. नतीजतन, पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- Karnataka: CM के रूप में सिद्धारमैया और DCM के तौर पर शिवकुमार समेत 8 विधायक आज लेंगे शपथ

इस धक्का-मुक्की में एक समर्थक के सिर व एक अन्य के पेट में चोटें आई. इस बीच, एक यातायात निरीक्षक घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरणप्पा ने सार्वजनिक प्रवेश द्वार पर जाकर घटना की जानकारी ली. घटना के बाद प्रवेश द्वार के पास पुलिस बल बढ़ा दिया गया है. सिद्धारमैया आज दोपहर 12.30 बजे कंटीरवा स्टेडियम में शपथ ग्रहण करेंगे. इसके बाद केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम और अन्य विधायक मंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details