बेंगलुरु: कर्नाटक में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर भव्य आयोजन किया गया है. बेंगलुरु के कंटीरवा स्टेडियम में आज दोपहर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम है. इसमें कई मुख्यमंत्रियों और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के पहुंचने की खबर है. वहीं, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक भी भारी संख्या में इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हालांकि, सुरक्षा में चूक देखने को मिली. इस दौरान धक्का मुक्की में कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं. बाद में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
भावी सीएम सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैनात सुरक्षा में चूक देखने को मिली. आज सार्वजनिक प्रवेश द्वार पर भारी संख्या में समर्थक इकट्ठा हो गए जिससे लोगों में आयोजन स्थल पर पहुंचने के लिए होड़ मच गई. इस दौरान लोगों में कहा- सुनी भी हुई. लोगों का आरोप है कि उचित बैरिकेड्स नहीं लगाए गए जिससे लोगों को और भी अधिक परेशानी हुई. इसलिए प्रवेश द्वार पर भीड़ हो गई है. नतीजतन, पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.