दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Siddaramaiah meeting: सिद्धरमैया ने कांग्रेस में अंसतोष के बीच विधायक दल की बैठक की - कर्नाटक कांग्रेस में अंसतोष

कर्नाटक कांग्रेस में असंतोष पनपने की खबर सामने आई. इस बीच सीएम सिद्धरमैया ने कांग्रेस नेताओं से बातचीत की और उनसे अपने विचार प्रकट करने को कहा.

Siddaramaiah holds legislature party meeting amid discontent in Congress Bangalore Karnataka
सिद्धरमैया ने कांग्रेस में अंसतोष के बीच विधायक दल की बैठक की

By

Published : Jul 28, 2023, 7:16 AM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में सत्ता में आने के दो महीने के भीतर ही कांग्रेस के अंदर असंतोष पनपने की खबरों के बीच मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को यहां पार्टी विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता की. बताया जाता है कि बैठक में विधायकों एवं मंत्रियों ने अपने विचार प्रकट किये तथा अपना -अपना रूख सामने रखा. उसके बाद मुख्यमंत्री ने उनसे अपनी शिकायतें सीधे उन्हें बताने तथा पार्टी के मंच पर चर्चा करने की सलाह दी.

यह बैठक इस मायने से अहम है कि यह ऐसे समय हुई है जब खबर है कि 30 विधायकों ने सिद्धरमैया एवं पार्टी नेतृत्व को पत्र लिखकर अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास काम नहीं होने को लेकर चिंता प्रकट की है. बताया जाता है कि विधायक नाराज हैं और उनकी शिकायत है कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में काम नहीं करवा पाते हैं, उनके अनुरोध के हिसाब से (सरकारी कर्मियों के) तबादले नहीं होते हैं. उन्होंने मंत्रियों को लेकर खासकर उनके असहयोगात्मक रवैये को लेकर अपनी नाखुशी प्रकट की है.

ये भी पढ़ें-कर्नाटक: बोम्मई ने राज्य में कांग्रेस की सरकार गिराने के आरोपों को खारिज किया

हाल में वरिष्ठ पार्टी नेता और विधानपरिषद सदस्य बी के हरिप्रसाद ने बयान दिया था कि उन्हें पता है कि ‘कैसे मुख्यमंत्री बनाया और हटाया जाता है।’ उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने दावा किया कि सरकार को गिराने के लिए सिंगापुर में साजिश रची जा रही है. इन बातों ने अटकलों को जन्म दिया एवं ये इस बात का संकेत हैं कि सत्तारूढ़ दल में सबकुछ ठीकठाक नहीं है. वैसे सिद्धरमैया एवं शिवकुमार ने कहा कि पार्टी में कोई असंतोष नहीं है तथा विधायकों से उन्हें जो पत्र मिला है वे विधायक दल की बैठक बुलाने के लिए थे न कि शिकायत करने के लिए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details