दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: कैबिनेट गठन के लिए सिद्धारमैया और शिवकुमार आज हाईकमान संग करेंगे मंथन

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर निर्णय के बाद अब कैबिनेट के गठन को लेकर मंथन जारी है. इस सिलसिले में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार आज दिल्ली जाएंगे और हाईकमान के साथ बैठक करेंगे.

Etv BharatSiddaramaiah and DK Shivakumar to visit Delhi to discuss on cabinet formation with High Command
Etसिद्धारमैया और डीके शिवकुमार हाईकमान के साथ कैबिनेट गठन पर चर्चा करने के लिए दिल्ली आएंगेv Bharat

By

Published : May 19, 2023, 11:50 AM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे और कैबिनेट मंत्रियों के बारे में आलाकमान से चर्चा करेंगे. दोनों नेता विशेष विमान से दिल्ली जाएंगे और कैबिनेट गठन को लेकर आलाकमान से बातचीत करेंगे. कैबिनेट मंत्रियों के नामों की हरी झंडी मिलने के बाद दोनों आज शाम बेंगलुरु लौट जाएंगे.

सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार दिल्ली में एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बातचीत करेंगे. कैबिनेट के उम्मीदवारों की संख्या बड़ी है और दोनों नेता कैबिनेट में अपने करीबी सहयोगियों को शामिल करने के संबंध में आलाकमान से बातचीत करेंगे. दोनों नेता मंत्री पद के दावेदारों की सूची लेकर दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले डीके शिवकुमार ने अपने आवास पर बात की और कहा कि, 'हम अपनी गारंटी को लागू करने जा रहे हैं.'

बताया जा रहा है कि कल (20 मई) दोपहर बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कम से कम 12 से 15 मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किए जाने की संभावना है. कैबिनेट गठन में समुदायवार, क्षेत्रवार, वरिष्ठतावार महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर विचार किया जा रहा है. कैबिनेट में ज्यादातर सीनियर्स को मौका मिलने की संभावना है.

मंत्री बनने के लिए जमकर हो रही लॉबिंग : विधायक कैबिनेट में शामिल होने के लिए जमकर लॉबिंग कर रहे हैं. जहां कुछ समुदाय के स्वामीजी के माध्यम से अपने दबाव की रणनीति को जारी रखे हुए हैं, वहीं कुछ अन्य हाईकमान के साथ मंत्रिमंडल में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं. कल से कई लोग मंत्री पद की पैरवी करने के लिए सिद्धारमैया और डीके के घर के चक्कर ला रहे हैं. सूत्रों के अनुसार ज्यादातर वरिष्ठों को मंत्री पद मिलने की संभावना है. इसके अलावा कुछ नए चेहरों को मंत्री पद भी दिए जाने की संभावना है.

कैबिनेट में किसके शामिल होने की संभावना है?: पूर्व डीसीएम डॉ. जी. परमेश्वर, पूर्व मंत्री के.जे. जॉर्ज, रामलिंगा रेड्डी, एम.बी. पाटिल, आर.वी. देशपांडे, एच.के. पाटिल, एम. कृष्णप्पा, प्रियांक खड़गे, लक्ष्मण सावदी, जगदीश शेट्टार, दिनेश गुंडुराव, कृष्णाबीरेगौड़ा, एच.सी. महादेवप्पा, सतीश जराकीहोली, यू.टी. खादर, ईश्वर खंड्रे, जमीर अहमद खान और लक्ष्मी हेब्बलकर के कैबिनेट में शामिल होने की चर्चा है.

ये भी पढ़ें- सिद्धारमैया ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया

कौन हैं अन्य मंत्री पद के दावेदार? : शरणप्रकाश पाटिल, शिवालिंगगौड़ा, शिवराज तंगादगी, पुत्तरंगशेट्टी, अल्लमप्रभु पाटिल, शरणबसप्पा दर्शनापुरा, तनवीर सेठ, सलीम अहमद, नागराज यादव, रूपा शशिधर, एस.आर. श्रीनिवास, चेलुवारायस्वामी, एम.पी. नरेंद्र स्वामी, मगादी बालकृष्ण, राघवेंद्र हितनाल, बी. नागेंद्र, के.एच. मुनियप्पा, आर.बी. थिम्मापुरा, शिवानंद पाटिल, एस.एस. मल्लिकार्जुन, रहीन खान और बैराती सुरेश के मंत्री बनाए जाने की खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details