बेंगलुरु : सिद्धरमैया ने ट्वीट किया कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उम्मीदवारों को कन्नड़ में आईबीपीएस परीक्षा देने की अनुमति नहीं देकर कन्नड़ लोगों को धोखा दे रहे हैं. आईबीपीएस की नवीनतम अधिसूचना भाजपा के कन्नड़ विरोधी रुख का एक उदाहरण है. केंद्र सरकार को तुरंत इस पर ध्यान देना चाहिए और कन्नड लोगों के प्रति न्याय सुनिश्चित करना चाहिए.
हैशटैग 'आईबीपीएसमोसा' हैशटैग 'आईबीपीएसचीटिंग' के साथ कई ट्वीट करके सिद्धरमैया ने इस मुद्दे पर केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा और मांग की कि यदि कन्नड़ लोगों के लिये न्याय सुनिश्चित नहीं कर सकते हैं तो राज्य से राज्यसभा सदस्य एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और येदियुरप्पा को इस्तीफा दे देना चाहिए.
कर्नाटक से लोकसभा (Lok Sabha) के लिए 25 सांसद चुने जाने की बात करते हुए उन्होंने सवाल किया कि ये सांसद क्या कर रहे हैं? हालांकि दास प्रथा समाप्त हो गई है, लेकिन भाजपा के कर्नाटक के सांसद नरेंद्र मोदी के दासों की तरह व्यवहार कर रहे हैं. उन पर शर्म आती है.