अलाप्पुझा :केरल ऐसा राज्य जो लगभग देश के सभी सामाजिक क्षेत्रों में अग्रणी है, लेकिन वहां की ये तस्वीर और वीडियो आपको चौंका सकते हैं. जी हैं पर ये सच है. केरल का एक ऐसा इलाका भी है जहां आज भी इस तरह से मरीजों को उठाकर ले जाया जाता है.
हम बात कर रहे हैं कुट्टनाड के नीलमपेरुर (Neelamperur in Kuttanad ) की, जहां एक बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए बांस के सहारे कंबल की पालकी बनाकर ले जाया गया. जोखिम इतना कि एक संकरे पुल को किस तरह से पार किया गया ये भी देख लीजिए. जो भी है इन कठिन हालात के बीच किसी तरह महिला को इन रास्तों से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.