दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jk SIA raids: एसआईए ने दक्षिण कश्मीर में तीन ठिकानों पर की छापेमारी, एटीएम गार्ड हत्या मामला

जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी ने आतंकियों द्वारा बैंक के एक एटीएम गार्ड की गोलीमार कर हत्या की जांच के सिलसिले में कई ठिकानों पर छापेमारी की.

SIA raids Three Locations in South Kashmir
Jk SIA raids: एसआईए ने दक्षिण कश्मीर में तीन ठिकानों पर छापेमारी की

By

Published : Jun 14, 2023, 10:09 AM IST

Updated : Jun 14, 2023, 11:28 AM IST

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में छापेमारी की. यह छापेमारी बैंक के एटीएम गार्ड संजय कुमार शर्मा की हत्या के सिलसिले में की गई. इससे पहले भी इस मामले में छापेमारी की गई थी. बता दें कि इस साल फरवरी में आतंकवादियों ने बैंक के एक एटीएम गार्ड की गोलीमार कर हत्या कर दी थी.

जानकारी के अनुसार एसआईए ने दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एसआईए कश्मीर की एक टीम पुलिस और सीआरपीएफ के साथ दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में छापेमारी की. जिन इलाकों में छापेमारी की गई उनमें पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग शामिल हैं. यह छापेमारी बैंक के एटीएम गार्ड संजय कुमार शर्मा हत्याकांड की जांच के सिलसिले में की गई. इससे पहले मई महीने घाटी में नौ अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई थी.

ये भी पढ़ें- SIA raid: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में SIA ने की छापेमारी

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में कश्मीरी पंडित एटीएम गार्ड संजय कुमार शर्मा (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम उस समय दिया गया था जब वह बाजार जा रहा था. लोगों ने इसे टारगेट किलिंग बताया था. इसके बाद इलाके में भारी विरोध प्रदर्शन किया गया. दक्षिण कश्मीर रेंज के डीआईजी रईस भट ने कहा कि यह एक सुनियोजित हमला था. नेशनल कांफ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी समेत कई अन्य दलों ने इस घटा की घोर निंदा की थी. नेका नेता उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया था. पीड़ित के परिजनों और स्थानीय लोगों ने हत्यारों को सजा देने की मांग की था.

Last Updated : Jun 14, 2023, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details