श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में छापेमारी की. यह छापेमारी बैंक के एटीएम गार्ड संजय कुमार शर्मा की हत्या के सिलसिले में की गई. इससे पहले भी इस मामले में छापेमारी की गई थी. बता दें कि इस साल फरवरी में आतंकवादियों ने बैंक के एक एटीएम गार्ड की गोलीमार कर हत्या कर दी थी.
जानकारी के अनुसार एसआईए ने दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एसआईए कश्मीर की एक टीम पुलिस और सीआरपीएफ के साथ दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में छापेमारी की. जिन इलाकों में छापेमारी की गई उनमें पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग शामिल हैं. यह छापेमारी बैंक के एटीएम गार्ड संजय कुमार शर्मा हत्याकांड की जांच के सिलसिले में की गई. इससे पहले मई महीने घाटी में नौ अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई थी.