श्रीनगर:जम्मू कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने इस साल फरवरी में बैंक गार्ड संजय शर्मा की हत्या की जांच मामले में दक्षिण कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की है. एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पुलवामा के एटीएम गार्ड संजय शर्मा की हत्या की एफआईआर संख्या 14/2023 के मामले में दक्षिण कश्मीर के शोपियां, कुलगाम अनंतनाग में दर्जनों स्थानों पर छापेमारी चल रही है.
जानकारी के मुताबिक कैमोह कुलगाम, हेफ शोपियां, अनंतनाग शहर, बिजबेहारा और दक्षिण कश्मीर के कई अन्य स्थानों पर तलाशी ली जा रही है. अधिकारी ने बताया कि ये तलाशी विशेष अदालत द्वारा जारी किए गए तलाशी वारंट के अनुसरण में की जा रही है. शर्मा की हत्या के मामले की जांच शुरू में पुलवामा पुलिस ने की थी और बाद में इसे एसआईए कश्मीर को स्थानांतरित कर दिया गया था.
आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया था कि टीआरएफ के आतंकवादियों ने पंडित को गोली मारी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. परिजनों का कहना था कि हम यहां सुरक्षित नहीं हैं. पंडित भूषण लाल ने कहा कि जब यहां सरकार थी तब हम यहां सुरक्षित नहीं थे. अब हम एलजी प्रशासन में भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि 90 के दशक से कश्मीरी पंडितों को ही निशाना बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- |