श्रीनगर: राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को कश्मीर में कम से कम 12 स्थानों पर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस और सीआरपीएफ के साथ एसआईए की टीमें श्रीनगर, बांदीपोरा, बडगाम और कुपवाड़ा में छापेमारी की. यह छापेमारी उग्रवाद फंडिंग के सिलसिले में की गयी.
जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फंडिंग मामले में कई ठिकानों पर छापेमारी - कश्मीर आतंकवाद फंडिंग मामले में छापेमारी
कश्मीर में दर्जनभर ठिकानों पर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने आज छापेमारी की. जिन लोगों के घरों पर छापेमारी की गयी उनमें हुर्रियत के कार्यकर्ता भी शामिल हैं.
जम्मू कश्मीर में सिया ने आतंकवाद फंडिंग मामले में कई ठिकानों पर मारा छापा
सूत्रों ने बताया एसआईए के अधिकारियों ने आज श्रीनगर में बारजुल्ला इलाके में हुर्रियत कार्यकर्ता मोहम्मद अशरफ और पीरबाग स्थित मुश्ताक अहमद वानी के आवास पर छापेमारी की. वहीं, कुपवाड़ा में मोहम्मद सईद भट के घर की भी तलाशी ली गयी. जबकि बारामूला में मुजफ्फर हुसैन भट के घर पर भी आज एसआईए के अधिकारियों ने छापा मारा.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बनी तुर्की मेड Canik-TP9 पिस्टल