जम्मू :कथित आतंकी साजिश के मामले में जम्मू और कश्मीर कीराज्य जांच एजेंसी (SIA) ने जम्मू के बठिंडी सोमवार को छापेमारी की. इस बारे में सूत्रों ने बताया कि एसआईए की एक टीम ने तड़के इलाके में पहुंचकर तलाशी ली. बताया जाता है जांच एजेंसी ने विधाता नगर बठिंडी निवासी अब्दुल अजीज के पुत्र अनवर हुसैन और जम्मू के बठिंडी निवासी बरकत अली के पुत्र सरपंच हफीज उल्लाह के घरों में छापा मारा.
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि उक्त दोनों व्यक्तियों के देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में छापेमारी की जा रही है. बता दें कि एसआईए के छापे के बीच जमात ए इस्लामी द्वारा कथित आतंकी फंडिंग के सिलसिले में दक्षिण कश्मीर में जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले में कई स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के द्वारा एक साथ छापे मारे जा रहे हैं.