श्रीनगर:बारामूला के नौशारा इलाके में एसआईए आतंकवाद से संबंधित मामलों में तलाशी ले रही है. बताया जा रहा है कि रियाज अहमद चौधरी के घर की तलाशी ली जा रही है. तलाशी के दौरान कौन- कौन से आपत्तिनजक सामानों की बरामदगी हुई है इसकी जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल तलाशी जारी है. जम्मू-कश्मीर की जांच एजेंसी (एसआईए) मंगलवार को बारामूला के हुंडी नौशारा इलाके में एक रिहायशी मकान की तलाशी ले रही है.
जम्मू कश्मीर के नौशेरा बारामूला में एक रिहायशी मकान पर एसआईए का छापा - एसआईए का छापा
जम्मू कश्मीर के नौशेरा बारामूला में एक रिहायशी मकान पर एसआईए की ओर से छापा मारा गया है. एसआईए आतंकवाद से संबंधित मामलों में तलाशी कर रही है.
Eनौशेरा बारामूला में एक रिहायशी मकान पर एसआईए का छापाtv Bharat
राज्य जांच एजेंसी को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच और अभियोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि अब राशिद चौधरी के बेटे रियाज अहमद चौधरी के घर की तलाशी ली जा रही है.
Last Updated : Sep 6, 2022, 12:30 PM IST