अनंतनाग:जम्मू कश्मीर केअनंतनाग जिले में मंगलवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने छापा मारा. इस दौरान एसआईए के अधिकारियों ने एक संदिग्ध के घर पर तलाशी ली. छानबीन के दौरान कुछ सामान बरामद किए गए है. इस सिलसिले में जांच जारी है. जांच एजेंसी बरामद सामानों की जांच कर सुराग लगाने की कोशिश में जुटी है.
जानकारी के अनुसार एसआईए ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के चांदपोरा कनेलवां इलाके में एक मामले की जांच के सिलसिले में छापेमारी की. मंगलवार तड़के पुलिस और सीआरपीएफ की निगरानी में राज्य जांच एजेंसी की टीम संदिग्ध के ठिकाने पर पहुंची. अनंतनाग जिले के चांदपोरा कनेलवां में बिजबाहरा में फैयाज अहमद सोफी नामक एक स्थानीय व्यक्ति के घर पर छापेमारी की गई. इस दौरान एसआईए टीम ने फैयाज अहमद के घर की पूरी तलाशी ली. सूत्रों के अनुसार तलाशी के दौरान उसके घर से मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए. सूत्रों के मुताबिक, एसआईए ने यह कार्रवाई आतंकवाद से जुड़े एक मामले के सिलसिले में की. ऐसा देखा गया है कि राज्य जांच एजेंसी टेरर फंडिंग के मामले में छापेमारी की कार्रवाई करती है.