दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Terror Funding: SIA ने अलगाववादी नेता अब्दुल गनी भट से 8 घंटे तक की पूछताछ - अलगाववादी नेता अब्दुल गनी भट से पूछताछ

राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने टेरर फंडिंग मामले में अलगाववादी नेता अब्दुल गनी भट से आठ घंटे तक पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में मुख्यधारा के नेता व पूर्व मंत्री जतिंदर सिंह को पहले गिरफ्तार किया गया था.

Terror Funding Case
Terror Funding Case

By

Published : Nov 26, 2022, 8:09 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 10:38 PM IST

जम्मू : जम्मू कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अलगाववादी नेता अब्दुल गनी भट से शनिवार को आठ घंटे तक पूछताछ की. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि भट से जम्मू के जम्मू के जेआईसी में पूछताछ की गई है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अलगाववादी नेता भट को एसआईए ने जम्मू में अपने संयुक्त पूछताछ केंद्र में तलब किया था. अधिकारी ने कहा कि उनसे पाकिस्तान से आतंकी वित्तपोषण के बारे में पूछताछ की गई. अधिकारी ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बोटेंगू गांव के निवासी अलगाववादी नेता भट से पूर्व मंत्री जतिंदर सिंह उर्फ 'बाबू सिंह' से जुड़े आतंकवाद-वित्तपोषण के एक मामले में पूछताछ की गई जिन्हें पूर्व में गिरफ्तार किया गया था. (इनपुट-भाषा)

Last Updated : Nov 26, 2022, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details